इंडियन फैमिली के लिए Nissan की नई तैयारी, 2026 में लॉन्च होगी 7 सीटर GRAVITE, अर्टिगा और कैरेंस से होगी टक्कर

निसान मोटर इंडिया ने अपनी नई 7 सीटर बी एमपीवी ग्राविटे को 2026 की शुरुआत में लॉन्च करने की घोषणा की है. यह कार भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है. ग्राविटे को चेन्नई प्लांट में बनाया जाएगा. इसमें मॉड्यूलर सीटिंग बेहतर स्पेस और आधुनिक डिजाइन मिलेगा.

ग्राविटे को चेन्नई प्लांट में बनाया जाएगा. Image Credit: money9live

Nissan मोटर इंडिया ने भारत में अपनी नई वापसी की तैयारी तेज कर दी है. कंपनी ने अपनी आने वाली 7 सीटर बी एमपीवी का नाम GRAVITE रखा है. यह कार खास तौर पर भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है. Nissan का कहना है कि GRAVITE उसके नए प्रोडक्ट प्लान की अहम कड़ी है. यह मॉडल साल 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होगा. कंपनी इसे भारत में ही बनाएगी. इससे Nissan की बाजार में मौजूदगी और मजबूत होने की उम्मीद है.

भारतीय परिवारों के लिए खास डिजाइन

Nissan GRAVITE को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें सात लोगों के बैठने की सुविधा होगी. कार का केबिन काफी खुला और आरामदायक होगा. सीटों को जरूरत के हिसाब से बदला जा सकेगा. स्टोरेज स्पेस पर भी खास ध्यान दिया गया है. यह कार छोटे और बड़े दोनों तरह के सफर को आसान बनाएगी.

ग्लोबल पहचान और दमदार लुक

GRAVITE में Nissan की ग्लोबल डिजाइन झलक साफ दिखेगी. इसके फ्रंट में सी शेप ग्रिल दी जाएगी. यह डिजाइन इसे सड़क पर अलग पहचान देगा. कार का स्टांस मजबूत और संतुलित रखा गया है. पीछे की तरफ भी खास डिजाइन एलिमेंट दिए जाएंगे. हुड और रियर डोर पर ब्रांडिंग इसे सेगमेंट में अलग बनाएगी.

भारत में बनेगी कार

Nissan GRAVITE का मैन्युफैक्चरिंग चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. इससे लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा. यह मॉडल Nissan की नई प्रोडक्ट लाइन का दूसरा अहम हिस्सा होगा. इसके बाद कंपनी टेकटन और एक नई सी एसयूवी भी लाएगी. Nissan का फोकस भारतीय बाजार में लंबी पारी खेलने का है. कंपनी निर्यात को भी मजबूत करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Tata Sierra बनाम Hyundai Creta, टॉप वेरिएंट में कौन सी SUV है आपके लिए बेहतर; फीचर्स और कीमत में कौन आगे

डीलर नेटवर्क और ब्रांड की मजबूती

Nissan भारत में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही है. टियर वन और टियर टू शहरों पर खास फोकस है. इससे ग्राहकों तक पहुंच आसान होगी. मैग्नाइट की सफलता ने Nissan को भरोसा दिया है. यह मॉडल कई देशों में निर्यात हो रहा है. GRAVITE के साथ Nissan भारत में नई ग्रोथ स्टोरी लिखने की तैयारी में है.