टाटा सिएरा पर टूट पड़े लोग, 24 घंटे में 70000 बुकिंग; जानें- कितना लग रहा टोकन अमाउंट और कब शुरू होगी डिलीवरी
Tata Sierra Bookings: 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई टाटा सिएरा, ओरिजिनल सिएरा का पूरी तरह से न्यू जेनरेशन मॉडल है. ओरिजिनल सिएरा के डिजाइन से प्रभावित होने के बावजूद, नए मॉडल में कई मॉडर्न एलिमेंट्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स हैं.
Tata Sierra Bookings: घरेलू ऑटो दिग्गज टाटा की लेटेस्ट टाटा सिएरा SUV की बुकिंग शुरू होते ही लोग इसपर टूट पड़े. शुरुआती 24 घंटे में ही टाटा सिएरा SUV की 70,000 से अधिक की बुकिंग हुई है. इसका मतलब है कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन टाटा सिएरा को हर घंटे लगभग 3,000 बुकिंग मिलीं. इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि लगभग 1.35 लाख संभावित खरीदारों ने पहले ही अपने पसंदीदा कॉन्फ़िगरेशन सबमिट कर दिए हैं और वे टाटा सिएरा के लिए अपनी बुकिंग पूरी करने की प्रोसेस में हैं.
न्यू जेनरेशन मॉडल
11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई टाटा सिएरा, ओरिजिनल सिएरा का पूरी तरह से न्यू जेनरेशन मॉडल है, जो पिछली सदी के आखिरी दशक में बाजार में थी. ओरिजिनल सिएरा के डिजाइन से प्रभावित होने के बावजूद, नए मॉडल में कई मॉडर्न एलिमेंट्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स हैं. ऑटो OEM ने सिएरा की जबरदस्त डिमांड का श्रेय SUV के नॉस्टैल्जिया वाले डिजाइन, मॉडर्न फीचर्स और कई पावरट्रेन ऑप्शन को दिया है.
तीन इंजन ऑप्शन
टाटा सिएरा तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये से 21.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. नई Tata Sierra अब पूरे भारत में बुकिंग के लिए ऑफिशियली उपलब्ध है. इच्छुक खरीदार इस SUV को ऑनलाइन या अपने नजदीकी Tata Motors डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. बुकिंग कन्फर्म करने के लिए ग्राहकों को 21,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी.
टाटा सिएरा: डिलीवरी कब शुरू होगी?
नई टाटा सिएरा SUV की डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है. शुरुआती डिलीवरी में हायर ट्रिम्स को प्राथमिकता दी जाएगी और लोअर ट्रिम्स की डिलीवरी उसके तुरंत बाद शुरू होगी.
टाटा सिएरा के फीचर्स
टाटा सिएरा में ओरिजिनल मॉडल से प्रेरित बॉक्सी डिजाइन है, जिसे कंटेम्पररी स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ अपडेट किया गया है. फ्रंट फेसिया में ग्लॉस-ब्लैक एक्सेंट हैं जो LED हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग लाइट्स को टाटा लोगो और सिएरा बैज से जोड़ते हैं. साथ ही बंपर पर स्किड प्लेट और फॉग लैंप भी हैं.
अंदर से सिएरा में एक प्रीमियम केबिन है जिसमें तीन-स्क्रीन वाला डैशबोर्ड और टाटा कर्व के साथ शेयर किया गया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. मुख्य फीचर्स में JBL ऑडियो सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं. इंटीरियर में सॉफ्ट-टच मटीरियल और आरामदायक फीचर्स भी दिए गए हैं.
Latest Stories
होंडा ने की ईयर-एंड ऑफर्स की घोषणा, Elevate पर मिल रहा ₹1.76 लाख तक का बेनिफिट, जानें अन्य मॉडल के डिस्काउंट
Harley Davidson X440 T बनाम Triumph Speed 400, 400 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर
KTM से Pulsar तक… कम बजट में रॉकेट जैसी स्पीड! सिर्फ 5 सेकंड में उड़ान भरने वाली ये 5 बाइक्स; चेक करें लिस्ट
