होंडा ने की ईयर-एंड ऑफर्स की घोषणा, Elevate पर मिल रहा ₹1.76 लाख तक का बेनिफिट, जानें अन्य मॉडल के डिस्काउंट
होंडा कार्स इंडिया ने साल के अंत में Amaze, City और Elevate पर ₹1.76 लाख तक के डिस्काउंट की घोषणा की है. ये ईयर-एंड ऑफर्स 31 दिसंबर तक वैध हैं और वेरिएंट व लोकेशन के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. आइये जानते हैं कि किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
जापानी कार मेकर होंडा कार्स इंडिया ने साल 2025 के अंत में ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने पॉपुलर मॉडलों पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी Honda Amaze, Honda City और Honda Elevate पर ₹1.76 लाख तक के ईयर-एंड बेनिफिट्स दे रही है. ये ऑफर्स 31 दिसंबर 2025 तक वैलिड रहेंगे और ग्राहकों को सीमित समय के लिए किफायती दामों पर कार खरीदने का मौका देंगे. कुल मिलाकर, साल के अंत में होंडा के ये ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए अच्छा मौका हैं, जो सेडान या मिड-साइज SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं. आइये जानते हैं कि किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है.
मॉडल के हिसाब से फायदे
कंपनी ने बताया कि Honda Amaze पर अधिकतम ₹87,000, Honda City पर ₹1.58 लाख, जबकि Honda Elevate पर सबसे ज्यादा ₹1.76 लाख तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट ऑफर्स शामिल हो सकते हैं.
| मॉडल | अधिकतम ईयर-एंड बेनिफिट | एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत |
|---|---|---|
| Honda Amaze | ₹87,000 तक | ₹7.41 लाख |
| Honda City | ₹1.58 लाख तक | ₹11.95 लाख |
| Honda Elevate | ₹1.76 लाख तक | ₹11.00 लाख |
कंपनी की सलाह
होंडा फिलहाल भारत में सिर्फ तीन पैसेंजर व्हीकल मॉडल्स Amaze, City और Elevate की बिक्री करती है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये फायदे वेरिएंट, ग्रेड और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में इच्छुक ग्राहकों को सटीक जानकारी के लिए अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी गई है.
GST कटौती का भी मिला फायदा
इसके अलावा, हाल ही में GST दरों में बदलाव के बाद होंडा की कारें और भी किफायती हो गई हैं. इस बदलाव के बाद Amaze की कीमत में करीब ₹1.20 लाख तक की कमी आई है, जबकि City और Elevate पर क्रमशः ₹57,500 और ₹91,100 तक की कीमत कटौती देखने को मिली है. ईयर-एंड ऑफर्स के साथ यह राहत ग्राहकों के लिए डबल फायदा साबित हो सकती है.
बाजार में होंडा की चुनौती
हालांकि, इन आकर्षक ऑफर्स के पीछे एक वजह कंपनी की कमजोर बिक्री भी मानी जा रही है. चालू वित्त वर्ष FY26 के अप्रैल-नवंबर के दौरान होंडा की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 9.3% सालाना गिरावट के साथ 36,729 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 40,153 यूनिट थी. भारतीय बाजार में होंडा की हिस्सेदारी फिलहाल सिर्फ 1.3% के आसपास है.
Latest Stories
Harley Davidson X440 T बनाम Triumph Speed 400, 400 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर
KTM से Pulsar तक… कम बजट में रॉकेट जैसी स्पीड! सिर्फ 5 सेकंड में उड़ान भरने वाली ये 5 बाइक्स; चेक करें लिस्ट
जनवरी 2026 से शुरू होगी Maruti Suzuki e Vitara की टेस्ट ड्राइव, 500 Nexa शोरूम्स में होगी उपलब्ध
