MG Hector Facelift या Tata Sierra, कम बजट में कौन सी SUV देती है ज्यादा फीचर्स और बेहतर वैल्यू

MG Hector फेसलिफ्ट और टाटा Sierra के बेस वेरिएंट की कीमतें अब काफी करीब आ गई हैं. Sierra कीमत में सस्ती है और डीजल इंजन का विकल्प देती है. वहीं Hector ज्यादा बड़ी और आरामदायक एसयूवी है. फीचर्स के मामले में Sierra में एलईडी हेडलाइट और पुश बटन स्टार्ट मिलता है. सेफ्टी में दोनों लगभग बराबर हैं. चुनाव जरूरत और उपयोग पर निर्भर करता है.

Sierra कीमत में सस्ती है और डीजल इंजन का विकल्प देती है. Image Credit: money9live

MG Hector Vs Tata Sierra: MG मोटर ने Hector का नया फेसलिफ्ट भारत में पेश कर दिया है. कंपनी ने इसमें हल्के डिजाइन बदलाव और कुछ नए केबिन अपडेट दिए हैं. खास बात यह है कि Hector के बेस वेरिएंट की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत टाटा Sierra के करीब पहुंच गई है. ऐसे में ग्राहकों के मन में सवाल है कि बेस वेरिएंट में कौन सी एसयूवी ज्यादा बेहतर डील देती है. आइए दोनों की तुलना करते हैं.

कीमत में किसे फायदा

MG Hector फेसलिफ्ट का बेस वेरिएंट स्टाइल करीब 12 लाख रुपये से शुरू होता है. वहीं टाटा Sierra का स्मार्ट प्लस वेरिएंट करीब 11.50 लाख रुपये में आता है. यानी Sierra करीब 50 हजार रुपये सस्ती पड़ती है. दोनों ही कीमतें फिलहाल शुरुआती हैं. आगे चलकर इनमें बदलाव हो सकता है. फिर भी बजट के लिहाज से Sierra थोड़ी आगे निकलती है.

फीचरMG Hector StyleTata Sierra Smart+
एक्स शोरूम कीमत11.99 लाख रुपये11.49 लाख रुपये
इंजन विकल्प1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल
पावर143 hp106 hp पेट्रोल 118 hp डीजल
टॉर्क250 Nm145 Nm पेट्रोल 260 Nm डीजल
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल6 स्पीड मैनुअल
ड्राइव टाइपफ्रंट व्हील ड्राइवफ्रंट व्हील ड्राइव

इंजन और पावर ऑप्शन

MG Hector के बेस वेरिएंट में सिर्फ टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें डीजल का विकल्प नहीं दिया गया है. दूसरी ओर टाटा Sierra में पेट्रोल के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन भी मौजूद है. Sierra का डीजल इंजन ज्यादा टॉर्क देता है. दोनों ही एसयूवी में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. माइलेज को ध्यान में रखने वालों के लिए Sierra बेहतर लगती है.

एक्सटीरियर फीचर्स की तुलना

लुक और बाहरी फीचर्स में Sierra थोड़ी ज्यादा आधुनिक नजर आती है. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और फ्लश टाइप डोर हैंडल मिलते हैं. Hector के बेस वेरिएंट में अभी भी हैलोजन हेडलाइट दी गई है. दोनों में एलईडी डीआरएल जरूर मिलते हैं. पीछे की तरफ Sierra में एलईडी टेललाइट दी गई है. इससे इसका लुक ज्यादा प्रीमियम लगता है.

फीचरMG Hector StyleTata Sierra Smart+
हेडलाइटहैलोजनएलईडी प्रोजेक्टर
डीआरएलएलईडीएलईडी
फॉग लैंपनहींनहीं
व्हील17 इंच स्टील व्हील कवर के साथ17 इंच स्टील
डोर हैंडलपुल टाइपफ्लश फिटिंग
रूफ रेलहांनहीं
रियर स्पॉइलरहांहां
टेललाइटबल्ब प्लस एलईडीफुल एलईडी

केबिन और कम्फर्ट फीचर्स

दोनों एसयूवी के बेस वेरिएंट में फीचर्स सीमित रखे गए हैं. न टचस्क्रीन है और न ही स्पीकर दिए गए हैं. Sierra में पुश बटन स्टार्ट की सुविधा मिलती है जो Hector में नहीं है. वहीं Hector में रियर सीट रिक्लाइन का फीचर दिया गया है. दोनों में रियर एसी वेंट और फ्रंट आर्मरेस्ट मिलता है. कम्फर्ट के मामले में दोनों बराबरी पर हैं.

फीचरMG Hector StyleTata Sierra Smart+
इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले3.5 इंच4 इंच
टचस्क्रीननहींनहीं
स्पीकरनहींनहीं
पुश बटन स्टार्टनहींहां
पावर ओआरवीएमहांहां
फ्रंट आर्मरेस्टहांहां
रियर सीट रिक्लाइनहांनहीं
रियर एसी वेंटहांहां

ये भी पढ़ें- इंडियन फैमिली के लिए Nissan की नई तैयारी, 2026 में लॉन्च होगी 7 सीटर GRAVITE, अर्टिगा और कैरेंस से होगी टक्कर

सेफ्टी फीचर्स में कौन आगे

सुरक्षा के मामले में दोनों एसयूवी काफी मजबूत हैं. दोनों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके अलावा एबीएस ईबीडी और हिल होल्ड जैसे फीचर भी मौजूद हैं. दोनों में चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. फर्क सिर्फ पार्किंग ब्रेक का है. Sierra में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है जो ज्यादा आधुनिक है.

फीचरMG Hector StyleTata Sierra Smart+
एयरबैग66
एबीएस ईबीडीहांहां
हिल होल्डहांहां
आईसोफिक्सहांहां
ब्रेकचारों पहियों में डिस्कचारों पहियों में डिस्क
पार्किंग ब्रेकमैनुअलइलेक्ट्रॉनिक