Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय

Ola Electric Shares Outlook: हीरो, एथर, बजाज और TVS मोटर से कड़ी टक्कर के बीच ओला इलेक्ट्रिक के प्रति सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है. कंपनी लगातार मार्केट शेयर खो रही है और सर्विस के बारे में नेगेटिव खबरों और घटते वॉल्यूम से स्टॉक पर और दबाव पड़ रहा है.

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का आउटलुक. Image Credit: Getty image

Ola Electric Shares Outlook: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में गुरुवार को भी गिरावट जारी रही. सेशन के दौरान इसमें 5.5 फीसदी की गिरावट आई और यह 31.11 रुपये के नए निचले स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार गिरावट फाउंडर और प्रमोटर भाविश अग्रवाल द्वारा कंपनी में हाल ही में किए गए स्टेक सेल्स को लेकर मार्केट में चल रही अटकलों के बीच हो रही है, जिसने निवेशकों के भरोसे पर काफी असर डाला है. अग्रवाल ने बुधवार को 4.2 करोड़ शेयर बेचे, जबकि मंगलवार को उन्होंने 2.6 करोड़ शेयर बेचे थे.

IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा शेयर

कंपनी ने बताया कि ये ट्रांजेक्शन, जिनकी कुल वैल्यू 234 करोड़ रुपये थी. 260 करोड़ रुपये के प्रमोटर-लेवल लोन को पूरी तरह चुकाने के लिए किए गए थे. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब ओला इलेक्ट्रिक के शेयर की कीमत अगस्त 2024 में लॉन्च हुए IPO की कीमत 76 रुपये से 60 फीसदी नीचे आ गई है.

यह स्टॉक 26 दिसंबर 2024 को पहुंचे अपने 52-हफ्ते के हाई 99.90 रुपये से लगभग 70 फीसदी गिर गया है और मार्केट में लिस्टिंग के तुरंत बाद अपने ऑल-टाइम पीक 157 रुपये से 80 फीसदी टूटा है. ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 69,250 करोड़ रुपये के पीक से गिरकर 13,725 करोड़ रुपये हो गया है, जिससे निवेशकों की 55,520 करोड़ रुपये से अधिक की दौलत खत्म हो गई है.

कैसा है ओला इलेक्ट्रिक का फ्यूचर?

ओला इलेक्ट्रिक की जब से मार्केट में एंट्री हुई है, तब से यह सुर्खियों में है. मार्केट एक्सपर्ट तपन कुमार दोशी ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट की बातें काफी बड़ी-बड़ी हैं और राइट डायरेक्शन पर बात है, लेकिन काम उस तरह से नहीं हो रहा है एग्जीक्यूशन उस तरह से नहीं हो रहा है. सबसे बड़ी बात जब Ola इलेक्ट्रिक आई थी, तो नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स थी. अब अगर देखें, तो TVS मोटर्स Hero, Honda फिर Bajaj सब ओला से काफी आगे निकल गई हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्य प्रोडक्ट नहीं बिकेगा, तो फिर कंपनी की पोजीशन टाइट हो जाएगी.

नहीं बढ़ रही है सेल्स

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव बातों की वजह से शेयर 60-70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. अब देखिए ये 32 रुपये के आसपास आ गया है. कैसे कोई विश्वास करें कि आगे जाकर भी शेयर चलेगा. राइट डायरेक्शन है, जो स्टेप ले रहे हैं लेकिन सेल्स नहीं बढ़ रही है. सबसे बड़ी चिंता की बात यही है. अगर ईवी की सेल्स नहीं बढ़ेगी तो फिर समस्या है. निवेशकों को मंथली पोजीशन ट्रैक करनी चाहिए. अगर यह नही सुधर रही है, तो आप हो होप थ्यरी में मत जाइए. बेहतर है कि स्टॉक को अवॉइड करिए.

हीरो, एथर, बजाज और TVS मोटर से कड़ी टक्कर के बीच ओला इलेक्ट्रिक के प्रति सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है. कंपनी लगातार मार्केट शेयर खो रही है और सर्विस के बारे में नेगेटिव खबरों और घटते वॉल्यूम से स्टॉक पर और दबाव पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: IRFC और RVNL के शेयर का कैसा है फ्यूचर, बजट से पहले आएगी रैली या फिर और टूटेंगे स्टॉक्स, जानें- एक्सपर्ट की राय

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.