Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?
Nifty Outlook 19 Dec: निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों फ्लैट बंद हुए, जबकि बड़े बाज़ार ने इस ट्रेंड को पलटने में कामयाबी हासिल की, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.34% और 0.13% की तेजी आई. शुक्रवार 19 दिसंबर को निफ्टी का आउटलुक कैसा रह सकता है?
Nifty Outlook 19 Dec: गुरुवार 18 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ, क्योंकि लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद इसे कोई साफ दिशा नहीं मिल रही थी. कमजोर ग्लोबल संकेतों और नए ट्रिगर्स की कमी के कारण सेंटीमेंट सुस्त रहा, भले ही भारतीय रुपया मज़बूत हुआ. निफ्टी 50 और सेंसेक्स दोनों फ्लैट बंद हुए, जबकि बड़े बाज़ार ने इस ट्रेंड को पलटने में कामयाबी हासिल की, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.34% और 0.13% की तेजी आई. शुक्रवार 19 दिसंबर को निफ्टी का आउटलुक कैसा रह सकता है और रेजिस्टेंस का लेवल क्या हो सकता है, आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
पुलबैक की संभावना
सेंट्रम ब्रोकिंग लिमिटेड के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट (इक्विटी रिसर्च) के हेड नीलेश जैन ने कहा, ‘ बाजार लगातार चौथे सेशन में दबाव में रहा, निफ्टी डेली चार्ट पर लगातार लोअर हाई और लोअर लो बना रहा है. यह अपने 50 डेज मूविंग एवरेज से थोड़ा नीचे 25,820 के आसपास बंद हुआ, जिसके तुरंत बाद 26,000 का लेवल एक इमीडिएट रेजिस्टेंस के रूप में काम करने की उम्मीद है. कुल मिलाकर बाजार की स्थिति में थोड़ा सुधार दिखा, क्योंकि ब्रॉडर इंडेक्स ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया. हालिया करेक्शन और निफ्टी के 25,700 के पास अपने मुख्य सपोर्ट का टेस्ट करने को देखते हुए, पुलबैक की संभावना है, 26,000 पर शॉर्ट-टर्म 21 डेज मूविंग एवरेज से ऊपर एक लगातार चाल ऐसी रिकवरी शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण होगी.’
ब्रेक से करेक्शन का अगला दौर
LKP सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, ‘निफ्टी कमजोर बना हुआ है क्योंकि इंडेक्स आवरली चार्ट पर 200-DMA को फिर से हासिल करने में नाकाम रहा, और बियर भारतीय इक्विटी को नीचे खींच रहे हैं. लगातार लोअर टॉप्स बनने से बियरिश आउटलुक और मजबूत होता है. मोमेंटम इंडिकेटर RSI एक बियरिश क्रॉसओवर में है और लोअर टॉप्स भी बना रहा है, जो कमजोर मोमेंटम का संकेत देता है. ट्रेंड कमजोर बना हुआ है और 25,700 का लेवल ब्रेकडाउन के लिए कमजोर दिख रहा है. 25,700 से नीचे एक निर्णायक ब्रेक से करेक्शन का अगला दौर तेजी से शुरू हो सकता है. ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस 25,900 के आसपास है.’
जल्द हो सकता है बड़ा बदलाव
एंजेल वन के चीफ मैनेजर टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च, ओशो कृष्णल ने कहा, ‘भारतीय इक्विटी मार्केट ने सेशन की शुरुआत नेगेटिव नोट पर की, बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती कारोबार में अहम 50 DEMA सपोर्ट से नीचे फिसल गया. हालांकि, इंट्राडे लो से कुछ रिकवरी देखने को मिली, जिससे थोड़ी वापसी हुई. हालांकि, स्थिरता अभी भी मुख्य चिंता बनी हुई है, क्योंकि बाद के हिस्से में बिकवाली का दबाव फिर से शुरू हो गया. आखिरकार, उतार-चढ़ाव वाले सेशन के बाद, निफ्टी50 इंडेक्स मामूली बदलाव के साथ हल्के नोट पर बंद हुआ, और 25800 जोन से ऊपर बना रहा.
निफ्टी50 इंडेक्स अपनी गिरावट की लय को तोड़ने के लिए पूरे समय संघर्ष करता रहा, लेकिन दुर्भाग्य से यह सिलसिला लगातार चौथे सेशन में भी जारी रहा, जिससे भविष्य के लिए निराशाजनक तस्वीर बनी. इसके विपरीत, व्यापक बाजार में कुछ राहत के संकेत दिखे, लेकिन एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो अभी भी गिरावट के पक्ष में था. तकनीकी रूप से चार्ट स्ट्रक्चर से पता चलता है कि जल्द ही एक बड़ा बदलाव हो सकता है, क्योंकि 20-दिन और 50-दिन के EMA एक साथ आ रहे हैं.
अहम सपोर्ट
लेवल्स के मोर्चे पर अहम सपोर्ट 25750-25700 जोन के आसपास है, जो 50 DEMA और पिछले हफ्ते के निचले स्तरों से मेल खाता है, जिसने रिकवरी में मदद की है और इसके नीचे ब्रेकडाउन ही आउटलुक को खराब कर सकता है और नई शॉर्ट पोजीशन को बढ़ा सकता है. दूसरी ओर 25930 पर 20 DEMA, जिसके बाद 26000 है एक मजबूत बाधा है और इसके पार लगातार चाल ही बाजार के प्रतिभागियों को थोड़ी राहत दे सकती है.
मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए, चुनिंदा दृष्टिकोण अपनाने और किसी भी दिशा में आक्रामक पोजीशन लेने से बचने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा, ट्रेडर्स को थीमेटिक मूवर्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, क्योंकि ये बाजार में मौजूदा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच मूल्यवान अवसर प्रदान कर सकते हैं.
इमिडिएट रेजिस्टेंस लेवल
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, श्री नागराज शेट्टी ने आज के मार्केट परफॉर्मेंस पर अपनी कमेंट्री शेयर की. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सेशन में तेज गिरावट दिखाने के बाद, गुरुवार को निफ्टी रेंज मूवमेंट के बीच कमजोर रुझान के साथ स्थिर रहा और दिन के आखिर में सिर्फ़ 03 पॉइंट नीचे बंद हुआ. सेशन की शुरुआत में नीचे गिरने के बाद, मार्केट ने बीच में निचले स्तरों से रिकवरी दिखाई, लेकिन बढ़त को बनाए नहीं रख पाया और फ्लैट बंद हुआ.
शैडो वाली एक छोटी हरी कैंडल
डेली चार्ट पर लंबी ऊपरी शैडो वाली एक छोटी हरी कैंडल बनी. टेक्निकली, यह मार्केट एक्शन सेलिंग मोमेंटम में कमी और निचले स्तरों पर वोलैटिलिटी की वापसी का संकेत देता है. लोअर टॉप्स और बॉटम्स जैसा नेगेटिव चार्ट पैटर्न डेली चार्ट पर बरकरार है और मौजूदा कमजोरी नए निचले बॉटम के साथ हो सकती है, जो अभी बनना बाकी है. लेकिन, कुल मिलाकर चार्ट पैटर्न नज़दीकी भविष्य में संभावित डबल बॉटम या थोड़े निचले बॉटम रिवर्सल का संकेत देता है.
मार्केट का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर रुझान के साथ उतार-चढ़ाव वाला बना हुआ है. उम्मीद है कि निफ्टी अगले कुछ सेशन में मजबूती से ऊपर जाने से पहले 25700-25650 के लेवल के आसपास सपोर्ट पाएगा. इमिडिएट रेजिस्टेंस 25900-25950 के लेवल पर है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय
Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले
दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?
