Tata Sierra की वापसी से लेकर Mahindra XEV 9S तक, 2025 में इन 6 कारों ने बदल दिया बाजार
2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां EV से लेकर परफॉर्मेंस कारों तक कई बड़े लॉन्च देखने को मिले. Mahindra XEV 9S, Tata Sierra, Hyundai Venue, MG Hector Facelift, Mini Cooper S Convertible और Skoda Octavia RS जैसी कारों ने बाजार में नई दिशा तय की. सेफ्टी टेक्नोलॉजी, डिजाइन और पावरट्रेन के मामले में 2025 के ये लॉन्च आने वाले वर्षों के ऑटो ट्रेंड्स को साफ तौर पर परिभाषित करते हैं.
Car launches India 2025: साल 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा. एक तरफ इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी, तो दूसरी तरफ परफॉर्मेंस और लाइफस्टाइल कारों की भी जोरदार वापसी देखने को मिली. इस साल मास मार्केट से लेकर प्रीमियम और परफॉर्मेंस सेगमेंट तक कई बड़ी कार लॉन्च हुईं, जिन्होंने ग्राहकों का ध्यान खींचा. महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, एमजी मोटर इंडिया, मिनी और स्कोडा जैसी कंपनियों ने नए प्रोडक्ट्स के जरिए टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और डिजाइन के नए बेंचमार्क सेट किए.
Mahindra XEV 9S: इलेक्ट्रिक 7-सीटर सेगमेंट में एंट्री
महिंद्रा ने 2025 में XEV 9S लॉन्च कर इलेक्ट्रिक 3-रो SUV सेगमेंट में कदम रखा. यह कंपनी की INGLO प्लेटफार्म पर आधारित पहली 7-सीटर EV है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपये से 29.45 लाख रुपये तक रखी गई है. XEV 9S में मल्टीपल बैटरी ऑप्शंस मिलते हैं और कंपनी का दावा है कि यह रियल वर्ल्ड में 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. ट्रिपल 12.3-इंच स्क्रीन, Level 2+ ADAS, फास्ट चार्जिंग और फ्रंक स्टोरेज जैसे फीचर्स इसे फैमिली फोकस्ड इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अलग पहचान देते हैं.
Tata Sierra: दो दशक बाद दमदार वापसी
टाटा मोटर्स ने 2025 में Sierra को फिर से भारतीय सड़कों पर उतारा. करीब 20 साल बाद लौटने वाली Tata Sierra में नॉस्टैल्जिक डिजाइन के साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी का मेल देखने को मिला. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई. Sierra में ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड, अल्ट्रा-स्लिम bi-LED हेडलैंप्स और सेगमेंट के सबसे बड़े पैनोरमिक सनरूफ में से एक दिया गया है. यह टाटा की नई 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीजल और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल ऑप्शन में उपलब्ध है.
Hyundai Venue और Venue N Line: फीचर्स में बड़ा अपडेट
हुंडई ने 2025 में दूसरी जनरेशन Venue और Venue N Line लॉन्च की. नई Venue में कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज, ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और Level 2 ADAS जैसे फीचर्स शामिल किए गए. इसकी शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये रखी गई. वहीं Venue N Line स्पोर्टी स्टाइलिंग और टर्बो पेट्रोल सेटअप के साथ उन ग्राहकों को टारगेट करती है, जो ड्राइविंग में एक्साइटमेंट चाहते हैं.
MG Hector Facelift: डिजाइन और केबिन पर फोकस
एमजी मोटर इंडिया ने 2025 में Hector का तीसरा फेसलिफ्ट लॉन्च किया. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये तक है. इस अपडेट में एक्सटीरियर डिजाइन और इंटीरियर थीम में बदलाव किए गए, जबकि इंजन ऑप्शंस पहले जैसे ही रखे गए. Hector और Hector Plus दोनों ही वेरिएंट्स स्पेस और फीचर्स चाहने वाले ग्राहकों के लिए बने रहे.
Mini Cooper S Convertible: ओपन-टॉप ड्राइविंग का अनुभव
Mini India ने Cooper S Convertible को CBU के रूप में भारत में लॉन्च किया. 58.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ यह एक लाइफस्टाइल कार है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड फैब्रिक रूफ मिलता है, जो इसे भारतीय बाजार में एक यूनिक ऑफरिंग बनाता है.
Skoda Octavia RS: परफॉर्मेंस सेडान की वापसी
2025 में Skoda Octavia RS की लिमिटेड रन के साथ वापसी हुई. 49.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली यह कार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है. दमदार परफॉर्मेंस, स्पोर्टी डिजाइन और फीचर-लोडेड केबिन की वजह से Octavia RS ने लॉन्च होते ही ड्राइविंग एंथूजियास्ट्स के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा किया.
यह भी पढ़ें: MG Hector Facelift या Tata Sierra, कम बजट में कौन सी SUV देती है ज्यादा फीचर्स और बेहतर वैल्यू
Latest Stories
MG Hector Facelift या Tata Sierra, कम बजट में कौन सी SUV देती है ज्यादा फीचर्स और बेहतर वैल्यू
इंडियन फैमिली के लिए Nissan की नई तैयारी, 2026 में लॉन्च होगी 7 सीटर GRAVITE, अर्टिगा और कैरेंस से होगी टक्कर
Tata Sierra बनाम Hyundai Creta, टॉप वेरिएंट में कौन सी SUV है आपके लिए बेहतर; फीचर्स और कीमत में कौन आगे
