IRFC और RVNL के शेयर का कैसा है फ्यूचर, बजट से पहले आएगी रैली या फिर और टूटेंगे स्टॉक्स, जानें- एक्सपर्ट की राय
IRFC-RVNL Share Outlook: फिलहाल इनमें किसी भी तरह की हलचल नजर नहीं आ रही है. अब निवेशकों की निगाहें एक फिर से बजट पर टिक गई हैं. दरअसल, हर बार बजट से पहले अक्सर एक रिलीफ रैली आ जाती है. आइए एक्सपर्ट से इन दोनों शेयरों का आउटलुक समझ लेते हैं.
IRFC-RVNL Share Outlook: लंबे समय से रेलवे से स्टॉक्स में किसी भी तरह का ट्रिगर नजर नहीं आया है. बड़ी संख्या में इन शेयरों में फंसे हुए, जिनमें से प्रमुख इंडियन रेलवे फाइनेंस सर्विस (IRFC) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) हैं. ये दोनों शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. लेकिन फिलहाल इनमें किसी भी तरह की हलचल नजर नहीं आ रही है. अब निवेशकों की निगाहें एक फिर से बजट पर टिक गई हैं. दरअसल, हर बार बजट से पहले अक्सर एक रिलीफ रैली आ जाती है. आइए एक्सपर्ट से इन दोनों शेयरों का आउटलुक समझ लेते हैं.
RVNL के शेयर का आउटलुक
आरवीएनएल रेलवे एक समय पर सबसे बेहतरीन मल्टीबैगर काउंटर यह रहा है. कंपनी की ऑर्डर बुक 90000 करोड़ रुपये की है. लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू है. फिलहाल ये शेयर अपने 52 वीक के निचले स्तर के करीब है. रेल विकास निगम का स्टॉक 501.8 रुपये के 52 वीक के उच्चतम स्तर से 38.77 फीसदी गिर गया है.
स्टॉप लॉस लेवल
PHD Capital के फाउंडर एंड सीईओ, प्रदीप हल्दर ने आरवीएनल के शेयर पर अपना आउटलुक दिया है. उन्होंने कहा कि यह शेयर डाउनट्रेंड में चल रहा है. 340-330 रुपये के ऊपर अगर यह स्टॉक सस्टेन होता है, तो हो सकता है कि यहां से थोड़ा बहुत पुलबैक हमको देखने को मिले, लेकिन अभी भी चार्ट में ऐसा कोई संकेत नहीं है. स्ट्रिक्टली स्टॉप लॉस रहेगा 292 रुपये के आसपास होगा. बुधवार 17 दिसंबर को 0.90 फीसदी गिरकर 306.60 रुपये पर बंद हुए.
आईआरएफसी के शेयर का आउटलुक
आईआरएफसी के काउंटर में भी बहुत लोग फंसे हुए हैं. इसका पीई मल्टीपल 21 पर आ गया है, जिससे इसकी वैल्यूएशन भी लगभग ठीक हो गई है. चूंकि यह एक फाइनेंस कंपनी है, तो ऑर्डर बुक इसके पास है नहीं, क्योंकि ऐसी कंपनियों की लोन बुक होती है. कंपनी का रेवेन्यू 27,000 करोड़ रुपये का है. आईआरएफसी अपने 52 वीक के लो लेवल के करीब है. आईआरएफसी अपने 52 वीक के हाई 160.3 रुपये से 30.72 फीसदी गिर गया है.
बाय करें या नहीं?
प्रदीप हल्दर ने कहा कि आईआरएफसी के शेयर चार्ट में देखिए, तो फंडामेंटली एक वैल्यू जोन पर आ चुका है. लेकिन टेक्निकली चार्ट में अभी भी वो वैल्यू जो है कहीं ना कहीं सस्टेन नहीं हो रहा है. इसलिए अगर कोई बाय करना चाहता है, तो थोड़ा और इंतजार कर सकता है. इसके बाद ही वो खरीदारी करे.
अगर कुछ भी मोमेंटम आता है, तो इसपर हम बात करेंगे. फंडामेंटली ठीक है, लेकिन टेक्निकली सपोर्ट नहीं कर रहा है. मैं टेक्निकली एक बाउंस बैकक के लिए इंतजार करूंगा. उसके बाद कंफर्मेशन के बाद मैं एवरेज करना पसंद करूंगा. लेकिन बढ़िया कंपनी है. होल्ड कर सकते हैं. बुधवार 17 दिसंबर को आईआरएफसी के शेयर 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 110.92 रुपये पर बंद हुए.
यह भी पढ़ें: नए साल में सस्ती हो जाएगी CNG और PNG, 2-3 रुपये प्रति यूनिट की होगी बचत
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Nifty Outlook 18 Dec: 20 और 50 EMA के बीच फंसा निफ्टी, 25700 के नीचे बढ़ेगा खतरा, नेगेटिव संकेत दे रहा RSI
इस शेयर में लगातार 8वें दिन लगा अपर सर्किट, सालभर में 1380% चढ़ा भाव, कंपनी को UAE से मिला है ₹875 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
Closing Bell: लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार, सेंसेक्स 100 अंक फिसला और निफ्टी 25900 से नीचे बंद
