अनन्या बिड़ला ने जान्हवी कपूर को गिफ्ट की पर्पल लैंबॉर्गिनी कार, कीमत सुन हिल जाएंगे आप

जान्हवी कपूर को उनकी करीबी दोस्त अनन्या बिड़ला से एक शानदार गिफ्ट मिला है. यह गिफ्ट एक चमकदार पर्पल रंग की लेंबोर्गिनी कार है. इसकी कीमत 4 से 4.99 करोड़ रुपये के बीच है. यह लग्जरी कार 11 अप्रैल शुक्रवार को जान्हवी के मुंबई वाले घर पर पहुंचाई गई.

अनन्या बिड़ला ने जान्हवी कपूर को गिफ्ट की पर्पल लैंबॉर्गिनी कार Image Credit: Money 9

Janhvi Kapoor luxury Car: जान्हवी कपूर को उनकी करीबी दोस्त अनन्या बिड़ला से एक शानदार गिफ्ट मिला है. यह गिफ्ट एक चमकदार पर्पल रंग की लेंबोर्गिनी कार है. इसकी कीमत 4 से 4.99 करोड़ रुपये के बीच है. यह लग्जरी कार 11 अप्रैल शुक्रवार को जान्हवी के मुंबई वाले घर पर पहुंचाई गई. इस कार के साथ एक बड़ा पर्पल रंग का गिफ्ट बॉक्स भी था. इस पर लिखा था “प्यार के साथ, अनन्या बिड़ला. यह कार जान्हवी के महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में अब शामिल हो गई है.

जाह्नवी और अनन्या की दोस्ती है काफी पुरानी

जाह्नवी और अनन्या की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है. अनन्या कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी हैं. अनन्या ने साल 2016 में अपने पहले गाने ‘लिविन द लाइफ’ से म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था. इसे जिम बींज ने प्रोड्यूस किया था. इसके बाद उनके गाने ‘मेंट टू बी’ ने खूब नाम कमाया और यह भारत में इंग्लिश गाने के लिए प्लैटिनम स्टेटस पाने वाला पहला गाना बना.

कान्स फिल्म फेस्टिवल की है तैयारी

जान्हवी कपूर की बात करें तो वह हाल ही में तेलुगु फिल्म और एक हिंदी फिल्म में नजर आई थीं. इन दिनों वह दो नई फिल्मों ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा जाह्नवी की एक और खास फिल्म ‘होमबाउंड’ चर्चा में है. यह फिल्म साल 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ कैटेगरी में दिखाई जाएगी.

ये भी पढ़े: डॉलर में आई 10 साल की बड़ी गिरावट, निवेशकों का हिला भरोसा; जापानी येन और स्विस फ्रैंक हुए मजबूत

ये एक्टर्स भी है शामिल

इसकी घोषणा 10 अप्रैल को हुई थी. इस फिल्म को नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है और इसमें ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी हैं. इसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स ने वरुण ग्रोवर और सोमेश मिश्रा के साथ मिलकर बनाया है. यह तोहफा न केवल जाह्नवी और अनन्या की दोस्ती को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे दोनों अपने-अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रही हैं.