लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो इन सामान को कतई न भूलें, इमरजेंसी में करेंगे मदद; नहीं होगी परेशानी
अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी चीजें आपकी कार में जरूर होनी चाहिए. पंचर किट, एयर कंप्रेसर, टॉर्च, हथौड़ा, सीट बेल्ट कटर, मोबाइल चार्जर और फर्स्ट एड किट जैसे छोटे लेकिन बेहद जरूरी टूल्स इमरजेंसी में बड़ी मदद कर सकते हैं. ये न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि सफर को भी आरामदायक बनाते हैं. रात, बरसात या सुनसान रास्तों में यह किट संकट से बचा सकती है.
Car emergency kit: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो लॉन्ग ड्राइव का प्लान बनाते हैं. हालांकि लॉन्ग ड्राइव का मजा तभी है जब सफर सुरक्षित और बिना किसी दिक्कत के पूरा हो. लेकिन कई बार छोटी-सी लापरवाही बड़ी मुश्किल खड़ी कर देती है. ऐसे में अगर आपके पास इमरजेंसी किट हो, तो आप खुद की मदद कर सकते हैं. इस किट में पंचर रिपेयर किट, एयर कंप्रेसर, टॉर्च और सीट बेल्ट कटर जैसी चीजें शामिल होनी चाहिए. ये छोटे उपकरण कभी भी आपको बड़ी परेशानी से बचा सकते हैं. चाहे सुनसान सड़क हो या बरसात की रात, यह किट आपके सफर को सुरक्षित और आरामदायक बना देगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो आपके पास क्या-क्या होना चाहिए और उनका क्या इस्तेमाल है.
पंचर किट
लॉन्ग ड्राइव के दौरान अचानक टायर पंचर होना एक आम समस्या है. पंचर किट में एक विशेष गोंद और प्लग होते हैं, जिससे आप छोटे-मोटे कट या नुकीली चीजों से हुए पंचर को अस्थायी रूप से ठीक कर सकते हैं. यह किट आपको किसी मैकेनिक या सर्विस सेंटर पर निर्भर होने से बचाती है, खासकर सुनसान इलाकों में जहां मदद मिलना मुश्किल होता है.
हवा भरने वाली मशीन
टायर में हवा कम होने से ड्राइविंग असहज हो सकती है और ईंधन की खपत भी बढ़ सकती है. एक पोर्टेबल इन्फ्लेटर आपको कभी भी, कहीं भी टायर में हवा भरने की सुविधा देता है. इससे आप आसानी से टायर का प्रेशर चेक करके उसे ठीक कर सकते हैं.
टॉर्च
रात के समय या अंधेरे में कार की समस्याओं को ठीक करने के लिए टॉर्च बेहद जरूरी है. चाहे इंजन चेक करना हो, टायर बदलना हो या रास्ता ढूंढना हो, एक अच्छी रोशनी वाली टॉर्च आपकी मदद करेगी.
हथौड़ा
हथौड़ा एक काफी उपयोगी टूल है, जो कई इमरजेंसी स्थितियों में काम आता है. अगर कार का कोई पार्ट जाम हो जाए, बैटरी टर्मिनल ढीला हो या जमे हुए दरवाजे को खोलना हो, तो हथौड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ हथौड़ों में सीट बेल्ट कटर और विंडो ब्रेकर भी लगे होते हैं, जो एक्सीडेंट के समय जान बचा सकते हैं.
सीट बेल्ट कटर
दुर्घटना की स्थिति में सीट बेल्ट फंस सकती है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. एक तेज धार वाला सीट बेल्ट कटर आपको या किसी और को तुरंत सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करता है. इसे हमेशा डैशबोर्ड या ड्राइवर की पहुंच में रखें ताकि इमरजेंसी में तुरंत इस्तेमाल किया जा सके.
मोबाइल चार्जर
लॉन्ग ड्राइव में मोबाइल की बैटरी लो होना एक बड़ी समस्या हो सकती है, खासकर जब आपको GPS या इमरजेंसी कॉल की जरूरत हो. एक पावर बैंक या कार चार्जर आपके फोन को चार्ज रखता है, जिससे आप नेविगेशन, कॉल या मदद के लिए किसी से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कैब-बाइक बुक करने से पहले चेक कर लें सर्ज प्राइस और कैंसिलेशन का नया नियम; समझें पूरा कैलकुलेशन
फर्स्ट एड किट
सफर के दौरान मामूली चोट, कटने या स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. एक अच्छी फर्स्ट एड किट में बैंडेज, एंटीसेप्टिक क्रीम, पेनकिलर और बेसिक दवाइयां होनी चाहिए. यह किट छोटी-मोटी समस्याओं को तुरंत ठीक करने में मदद करती है और गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार देने तक काम आती है.