BMW S 1000 R हुई लॉन्च, 250 KM की टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत
BMW Motorrad India ने नई BMW S 1000 R हाइपर-नेकेड बाइक लॉन्च की है. बाइक में 999 सीसी इंजन है जो 170 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह 3.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ती है और 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है. ऐसे में आइए जानते हैं कितनी है इसकी कीमत.
BMW S 1000 R launched In India: बीएमडब्ल्यू Motorrad India ने सोमवार यानी 14 सितंबर 2025 को अपनी नई हाइपर-नेकेड मोटरसाइकिल BMW S 1000 R भारत में लॉन्च कर दी है. अब इसे देशभर के किसी भी BMW Motorrad डीलरशीप से बुक किया जा सकता है. कंपनी ने इसमें पावरफुल इंजन, एडवांस टेक्नोलॉजी और स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया है, जो परफॉर्मेंस बाइक पसंद करने वालों के लिए खास ऑप्शन है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस बाइक की परफॉर्मेंस और फीचर्स साथ ही कितनी है कीमत.
कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन
BMW S 1000 R में 999 cc का इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 11,000rpm पर 170bhp की पावर और 9,250rpm पर 114Nm का टॉर्क देता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिमिटेड है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए, BMW ऑप्शनल M एंड्यूरेंस चेन और शॉर्टर सेकेंडरी गियर रेशियो भी है. BMW S 1000 R की शुरुआती कीमत 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
डिजाइन और लुक
डिजाइन की बात करें तो BMW S 1000 R की रोडस्टर स्टाइल है, जिसमें स्प्लिटफेस LED हेडलाइट, बॉडी लाइन्स और मिनिमलिस्ट नेकेड-बाइक प्रॉपोर्शन हैं. रियर में छोटा और क्लीन लाइसेंस प्लेट होल्डर है, और ब्रेक व टेल फंक्शंस LED टर्न इंडिकेटर्स में इंटीग्रेटेड हैं. यह तीन कलर स्कीम में उपलब्ध है: Blackstorm Metallic स्टैंडर्ड, Bluefire/Mugiallo Yellow स्टाइल स्पोर्ट पैकेज के साथ और Light White Uni M Motorsport कलर्स.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
फीचर्स की बात करें तो बाइक में 6.5 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले है, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, BMW Motorrad ऐप के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB चार्जिंग सॉकेट और व्यापक राइडर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी है. इसमें हेडलाइट प्रो, ABS Pro, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स (रेन, रोड, डायनेमिक) शामिल हैं.
BMW ऑप्शनल पैकेज भी उपलब्ध कराता है, जिसमें डैम्पिंग कंट्रोल, प्रो राइडिंग मोड्स, गियर शिफ्ट असिस्टेंट प्रो और इंजन स्पॉइलर शामिल हैं. कम्फर्ट पैकेज में कीलेस राइड, क्रूज़ कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं हैं. M स्पोर्ट पैकेज में मोटरस्पोर्ट-इंस्पायर्ड पेंट, M स्पोर्ट सीट, लाइटवेट बैटरी, स्पोर्ट्स साइलेंसर, M एंड्यूरेंस चेन, GPS लैपट्रिगर और फोर्ज्ड या कार्बन व्हील्स मिलते हैं.
वजन, डायमेंशन और वारंटी
बाइक का वजन स्टैंडर्ड ट्रिम में 199 किग्रा है, जबकि M पैकेज में 196 किग्रा है. सीट की ऊँचाई 830 मिमी, व्हीलबेस 1,447 मिमी और फ्यूल टैंक क्षमता 16.5 लीटर (रिजर्व 4 लीटर) है. अल्यूमिनियम कास्ट व्हील्स स्टैंडर्ड हैं, जिनमें 120/70 ZR 17 फ्रंट और 190/55 ZR 17 रियर टायर हैं, M पैकेज में 200/55 ZR 17 रियर टायर ऑप्शन के साथ. BMW Motorrad India ने 1000 R के साथ तीन साल की अनलिमिटेड-किलोमीटर वारंटी और 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस भी दिया है, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar Vs Arshad Warsi: किसके गैराज में ज्यादा लग्जरी कार, Jolly LLB-1 या Jolly LLB-2