Akshay Kumar Vs Arshad Warsi: किसके गैराज में ज्यादा लग्जरी कार, Jolly LLB-1 या Jolly LLB-2

जॉली एलएलबी -3 में एक-दूसरे को टक्कर देने वाले अक्षय और अरशद, क्या अपनी लग्जरी कार कलेक्शन के मामले में भी एक-दूसरे को चुनौती दे सकते हैं? चलिए जानते हैं किसके पास कितनी और कितनी कीमत वाली गाड़ियां हैं.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी Image Credit:

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली LLB-3 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में दोनों स्टार वकील की भूमिका में आमने-सामने होंगे और कोर्टरूम में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते दिखाई देंगे. फैंस इस कोर्टरूम ड्रामा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले साल 2003 में आई जॉली LLB में अरशद वारसी लीड रोल में थे, जबकि 2017 में आई जॉली LLB-2 में अक्षय कुमार मेन लीड में थे. अब तीसरे पार्ट में दोनों दिग्गज एक्टर एक साथ कोर्टरूम में भिड़ने वाले हैं. लेकिन सवाल यह है कि फिल्मों में एक-दूसरे को टक्कर देने वाले अक्षय और अरशद, क्या अपनी लग्जरी कार कलेक्शन के मामले में भी एक-दूसरे को चुनौती दे सकते हैं? चलिए जानते हैं किसके पास कितनी और कितनी कीमत वाली गाड़ियां हैं.

क्या है अक्षय कुमार के गैराज का हाल?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के गैराज में कई महंगी गाड़ियां है. इनमें Rolls-Royce Phantom, Porsche Cayenne, Mercedes-Benz GLS, Range Rover Vogue, Toyota Vellfire और Honda CR-V जैसी गाड़ियां शामिल हैं. रिपोर्ट्स में उनके गैराज को लगभग 8 से 10 कारों का कलेक्शन बताया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं उनके इन महंगी गाड़ियों की क्या है खासियत.

Rolls-Royce Phantom

Rolls-Royce Phantom सबसे लग्जरी कारों में से एक है. इसमें 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 563 हॉर्सपावर और 900 Nm का जबरदस्त टॉर्क देता है. इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. यह कार 250 km/h की टॉप स्पीड तक जा सकती है. इसके अंदर 5 लोगों के बैठने की जगह है. चारों पहियों पर स्टीयरिंग सिस्टम और हाई-टेक इंफोटेनमेंट इसे बेहद खास बनाते हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

Mercedes-Benz GLS

Mercedes-Benz GLS एक फुल-साइज लग्जरी SUV है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है, साथ ही 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) यानी गाड़ी के चारों पहियों को एक साथ पावर मिले ऐसा सिस्टम दिया गया है. इसमें बड़ा ड्यूल-स्क्रीन डिस्प्ले, 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीटें मिलती हैं.

मुख्य फीचर्स

Porsche Cayenne

Porsche Cayenne एक लग्जरी SUV है, जो कई वेरिएंट्स में आती है, जिनमें हाइब्रिड भी शामिल है. इसमें 550 bhp तक की ताकत वाले इंजन का ऑप्शन मिलता है और टॉप स्पीड लगभग 248 km/h है. इसमें 8-स्पीड Tiptronic S ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और AWD सिस्टम दिया गया है.

मुख्य फीचर्स

Range Rover Vogue

Range Rover Vogue एक प्रीमियम लग्जरी SUV है. इसमें पेट्रोल और PHEV (प्लग-इन हाइब्रिड) इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका इंटीरियर लेदर सीट्स, एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल और Apple CarPlay व Android Auto जैसे फीचर्स से लैस है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन और Terrain Response 2 सिस्टम दिया गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Toyota Vellfire

Toyota Vellfire एक 7-सीटर लग्जरी MPV है. इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन और CVT गियरबॉक्स मिलता है. इसका माइलेज 19.28 kmpl है. इसमें सेकंड-रो कैप्टन सीटें, ऑटोमन और मसाज फंक्शन के साथ बेहद लग्जरी फीचर्स मिलते हैं.

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda CR-V

Honda CR-V एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो फैमिली और डेली यूज के लिए काफी पॉपुलर है. इसमें गैसोलीन और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें पैनोरामिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसके फीचर में बड़ा और आरामदायक केबिन, पैनोरामिक सनरूफ, रियर सीटें रिक्लाइन और फोल्ड-फ्लैट हो सकती हैं, पर्याप्त स्टोरेज स्पेस और वायरलेस चार्जिंग.

कितना कार कलेक्शन है हिंदी सिनेमा के सर्किट यानी अरशद वारसी के गैराज में

अरशद वारसी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. अपनी मेहनत और सफलता की वजह से उन्होंने अपने गैराज को लग्जरी और दमदार गाड़ियों से भर दिया है.

Mercedes-Benz GLS 450

सबसे पहले बात करते हैं उनकी सबसे महंगी और लग्जरी SUV Mercedes-Benz GLS 450 की. यह गाड़ी उनके गैराज का असली स्टार है. इसमें बड़ा 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 375 हॉर्सपावर और 500 Nm का टॉर्क देता है. इसका डीजल वर्जन और भी ज्यादा ताकतवर है, जिसमें 750 Nm का जबरदस्त टॉर्क मिलता है. 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ यह कार किसी भी तरह की सड़क पर आराम से चल सकती है. इसकी कीमत लगभग 1.32 से 1.37 करोड़ रुपये तक है.

Mercedes-Benz GLS 350d

इसके बाद आती है Mercedes-Benz GLS 350d, जिसे SUV की S-Class कहा जाता है. यह भी एक लग्जरी SUV है जिसमें 3.0-लीटर का डीजल इंजन मिलता है. यह 255 हॉर्सपावर और 620 Nm का टॉर्क देता है.

Mercedes-Benz AMG GLA 35

स्पोर्टी और स्टाइलिश गाड़ियों की बात करें तो उनके पास Mercedes-Benz AMG GLA 35 भी है. यह एक तेज और दमदार क्रॉसओवर है. इसमें 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 302 हॉर्सपावर और 400 Nm का टॉर्क निकालता है. यही नहीं, यह कार सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है. इसमें लग्जरी और परफॉर्मेंस दोनों का मजा मिलता है.

Toyota Hilux

अरशद वारसी सिर्फ लग्जरी गाड़ियों तक ही सीमित नहीं हैं. उनके गैराज में एक दमदार पिकअप ट्रक Toyota Hilux भी है. यह गाड़ी खासकर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो ऑफ-रोडिंग का शौक रखते हैं. इसमें 2.7-लीटर डीजल इंजन आता है जो 201 हॉर्सपावर और 420 से 500 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 4×4 ड्राइव सिस्टम है, जिसकी वजह से यह कार पहाड़ों, कीचड़ या किसी भी खराब रास्ते पर आसानी से निकल जाती है. इसकी कीमत 30 से 38 लाख रुपये के बीच है.

इसे भी पढ़ें- नवरात्रि से पहले Honda के धमाकेदार ऑफर्स, Amaze, City और Elevate पर होगी बड़ी बचत, ऐसे उठाएं फायदा