घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में बढ़ाएं अपनी गाड़ी का माइलेज, ये है आसान तरीका; जानें स्टेप बाय स्टेप
अगर आपकी गाड़ी का माइलेज कम हो रहा है या एसी की ठंडक घट गई है, तो इसका कारण गंदा रेडिएटर और कंडेनसर हो सकता है. जानें कैसे आप सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे इन दोनों कंपोनेंट्स की सफाई करके माइलेज 20 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं. स्टेप बाय स्टेप गाइड, फायदे और सावधानियां विस्तार से बताए गए हैं.
How to increase car mileage: अगर आपकी गाड़ी का माइलेज कम हो रहा है या एयर कंडीशनिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो इसकी एक बड़ी वजह गंदा रेडिएटर और कंडेनसर हो सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन दोनों कंपोनेंट्स की नियमित सफाई से न सिर्फ ईंधन की खपत को 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है, बल्कि वाहन के प्रदर्शन में भी सुधार होता है.
रेडिएटर और कंडेनसर की सफाई क्यों जरूरी है
रेडिएटर और कंडेनसर गाड़ी के थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम का अहम हिस्सा हैं. यदि ये गंदे हो जाएं, तो इंजन और एसी सिस्टम पर अनावश्यक दबाव पड़ता है, जिससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
रेडिएटर, इंजन से निकलने वाली अत्यधिक गर्मी को बाहर फैलाने का कार्य करता है. अगर रेडिएटर पर धूल, मिट्टी या कीड़ों का जमाव हो जाए, तो यह गर्मी को प्रभावी ढंग से डिसिपेट नहीं कर पाता. नतीजतन, इंजन ओवरहीट होने लगता है और अधिक ईंधन खर्च करता है.
वहीं, कंडेनसर एयर कंडीशनिंग सिस्टम का प्रमुख घटक है, जो गर्म गैस को ठंडा करके तरल में बदलता है. गंदगी के कारण कंडेनसर की हीट एक्सचेंज करने की क्षमता कम हो जाती है, जिससे एसी कम ठंडक देता है और इंजन को अधिक मेहनत करनी पड़ती है.
घर पर कैसे करें सफाई
इन समस्याओं से निपटने के लिए आप बिना किसी तकनीकी ज्ञान के भी घर पर ही रेडिएटर और कंडेनसर को साफ कर सकते हैं.
स्टेप 1: फ्रंट ग्रिल की सफाई
- गाड़ी के फ्रंट बम्पर के पीछे रेडिएटर और कंडेनसर लगे होते हैं.
- एक नॉर्मल वॉटर जेट या पाइप से ग्रिल के अंदर पानी डालें.
- पानी का दबाव ज्यादा न रखें, वरना फिन्स (पतली धातु की पत्तियां) मुड़ सकती हैं.
- 2-3 मिनट तक पानी डालने से जमी हुई धूल और गंदगी बाहर निकल जाएगी.
स्टेप 2: ग्रिल को खोलकर अंदर तक सफाई (वैकल्पिक)
- अगर गंदगी ज्यादा जम गई है, तो फ्रंट ग्रिल को हटाकर सीधे रेडिएटर और कंडेनसर को साफ करें.
- ग्रिल पर 3-4 क्लिप लगी होती हैं, जिन्हें हटाकर आप इसे आसानी से खोल सकते हैं.
- अब सॉफ्ट ब्रश या कम दबाव वाले पानी से दोनों कंपोनेंट्स को अच्छी तरह साफ करें.
- ध्यान रखें कि फिन्स को नुकसान न पहुंचे, क्योंकि ये नाजुक होती हैं.
सफाई के बाद क्या मिलेंगे फायदे
- माइलेज में बढ़ोतरी: इंजन ठीक से ठंडा होगा, जिससे उसकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और ईंधन की बचत होगी.
- बेहतर एसी परफॉर्मेंस: कंडेनसर की सफाई से एयर कंडीशनिंग सिस्टम की कूलिंग क्षमता बढ़ेगी.
- इंजन लाइफ बढ़ेगी: ओवरहीटिंग से बचाव होगा, जिससे इंजन लंबे समय तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: Creta को टक्कर देने आ रही है Maruti Suzuki की नई SUV ‘Escudo’, 3 सितंबर को होगी लॉन्च; जानें कीमत
कितनी बार करें सफाई
अगर आप रेगुलर लंबी ड्राइव करते हैं या धूल भरी जगहों पर गाड़ी चलाते हैं, तो हर 3-4 महीने में रेडिएटर और कंडेनसर की सफाई जरूर करें. वहीं, सामान्य इस्तेमाल में हर 6 महीने में एक बार सफाई पर्याप्त है.