क्या आप भी गाड़ी की इंजन सर्विसिंग करवाने जा रहे हैं? इन 10 चेक प्वाइंट का जरूर रखें ख्याल; नहीं तो हो सकती है दिक्कत
कार की सर्विसिंग के दौरान इंजन से जुडे 10 सबसे अहम चेक प्वाइंट का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. इंजन ऑयल लेवल और क्वालिटी से लेकर एयर फिल्टर और इंजन माउंट्स जैसी चीजें गाड़ी की परफॉर्मेंस, माइलेज और भरोसेमंद ड्राइविंग पर सीधा असर डालती हैं. सर्विसिंग के समय इन चेक प्वाइंट का सही निरीक्षण गाड़ी की लंबी उम्र, स्मूद ड्राइव और बेहतर इंजन हेल्थ सुनिश्चित करता है.
Car servicing: कार की सुरक्षा और परफॉर्मेंस को अच्छी स्थिति में रखने के लिए इंजन का सही तरीके से मेंटेन होना बहुत जरूरी है. अक्सर ड्राइवर सिर्फ ऑयल बदलने को ही सर्विसिंग मान लेते हैं, लेकिन इंजन एक मैकेनिकल सिस्टम है जिसमें कई पार्ट्स एक साथ काम करते हैं. इनमें से कोई भी हिस्सा कमजोर हो जाए तो गाड़ी की माइलेज, पिकअप, इंजन लाइफ और प्रदर्शन पर सीधा असर पड़ता है. इसलिए अगली सर्विसिंग पर मैकेनिक से कुछ खास इंजन से जुड़े चेक अवश्य करवाने चाहिए. ये 10 चेक प्वाइंट गाड़ी को लंबे समय तक बेहतर स्थिति में रखने के लिए सबसे अहम माने जाते हैं.
इंजन ऑयल लेवल
इंजन ऑयल लेवल कम होने पर इंजन का ल्युब्रिकेशन घट जाता है, जिससे घर्षण बढ़ता है और इंजन जल्दी गर्म होने लगता है. सर्विसिंग के दौरान डिपस्टिक से ऑयल लेवल का सही परीक्षण जरूरी है.
इंजन ऑयल क्वालिटी
सिर्फ लेवल ही नहीं, ऑयल की क्वालिटी भी जांचनी चाहिए. गंदा या पुराना ऑयल इंजन में कार्बन डिपॉजिट बढ़ाता है और उसकी स्मूदनेस को कम करता है.
ऑयल फिल्टर
ऑयल फिल्टर इंजन में आने वाली अशुद्धियों को रोकता है. यह जाम होने पर ऑयल सर्कुलेशन सही नहीं होता. हर सर्विसिंग में फिल्टर का निरीक्षण और जरूरत होने पर बदलना बहुत महत्वपूर्ण है.
एयर फिल्टर
एयर फिल्टर गंदा होने पर इंजन को सही मात्रा में हवा नहीं मिलती. इससे माइलेज और पिकअप पर असर पड़ता है. हर सर्विस में इसे साफ या रिप्लेस कराना चाहिए.
फ्यूल फिल्टर
फ्यूल फिल्टर में गंदगी जमा होने से फ्यूल फ्लो कमजोर हो जाता है. इससे मिसिंग, नॉकिंग और एक्सीलरेशन की समस्याएं आती हैं. इसका समय पर बदलना इंजन हेल्थ के लिए जरूरी है.
केबिन/एसी फिल्टर
यह फिल्टर केबिन में आने वाली हवा को शुद्ध करता है. एसी कम ठंडा हो, हवा कम आए या बदबू महसूस हो तो केबिन फिल्टर बदल देना चाहिए.
स्पार्क प्लग्स
पेट्रोल इंजन में स्पार्क प्लग्स सही इग्निशन के लिए जिम्मेदार होते हैं. इनके खराब होने पर स्टार्टिंग दिक्कत, पिकअप कम होना और माइलेज गिरने जैसी समस्याएं पैदा होती हैं.
इग्निशन कॉयल
इग्निशन कॉयल स्पार्क प्लग्स को पावर देती है. कॉयल कमजोर होने पर गाड़ी झटके देती है और एक्सीलरेशन रुक-रुक कर होता है. सर्विसिंग में इसकी जांच अनिवार्य है.
इंजन माउंट्स
इंजन माउंट्स इंजन को गाड़ी की बॉडी से सहारा देते हैं. ये खराब हो जाएं तो गाड़ी में अनचाही कंपन, आवाज और रैटलिंग बढ़ जाती है.
इंजन की आवाज और कंपन
सर्विसिंग के दौरान इंजन की आवाज और कंपन का ध्यानपूर्वक परीक्षण कराना चाहिए. किसी भी तरह की नॉकिंग, टैपिंग या असामान्य हमिंग आवाज किसी बड़ी खराबी का संकेत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Tata Sierra का 170hp इंजन होगा गेम चेंजर! जानें क्यों है यह अपने सेगमेंट का बादशाह! Creta-Seltos-Duster को कड़ी टक्कर