Tata Sierra का 170hp इंजन होगा गेम चेंजर! जानें क्यों है यह अपने सेगमेंट का बादशाह! Creta-Seltos-Duster को कड़ी टक्कर
मशहूर सिएरा नए अंदाज, नई तकनीक और जबरदस्त पावर के साथ वापसी कर रही है. Tata Sierra न सिर्फ Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी लोकप्रिय SUVs को चुनौती देगी, बल्कि अपने 170hp वाले दमदार इंजन के कारण सेगमेंट की सबसे पावरफुल SUV बनकर सामने आएगी. टाटा मोटर्स 25 नवंबर 2025 को अपनी नई लाइफस्टाइल SUV Tata Sierra की कीमतों का ऐलान करेगी.
Tata Sierra: भारतीय SUV मार्केट में एक बार फिर टाटा मोटर्स बड़ा धमाका करने जा रही है. कंपनी अपनी मशहूर सिएरा को नए अंदाज, नई तकनीक और जबरदस्त पावर के साथ वापस ला रही है. 25 नवंबर 2025 को लॉन्च होने वाली नई Tata Sierra न सिर्फ Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी लोकप्रिय SUVs को चुनौती देगी, बल्कि अपने 170hp वाले दमदार इंजन के कारण सेगमेंट की सबसे पावरफुल SUV बनकर सामने आएगी. प्रीमियम फीचर्स, शानदार डिजाइन और कई इंजन ऑप्शन के साथ सिएरा को एक ऐसी लाइफस्टाइल SUV के रूप में तैयार किया गया है जो स्टाइल भी देगी और जबरदस्त परफॉर्मेंस भी. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि ये गाड़ी अपने सेगमेंट में क्यों खास है.
टाटा सिएरा लॉन्च डिटेल्स
टाटा मोटर्स 25 नवंबर 2025 को अपनी नई लाइफस्टाइल SUV Tata Sierra की कीमतों का ऐलान करेगी. यह SUV लगभग 4.3 से 4.4 मीटर लंबी होगी और सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Victors, Grand Vitara और Honda Elevate जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. कंपनी ने इसे प्रीमियम फीचर्स, शानदार डिजाइन और बेहतरीन कम्फर्ट के साथ तैयार किया है.
सबसे पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन
नई टाटा सिएरा में कंपनी का नया 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर, डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 170hp पावर और 280Nm टॉर्क पैदा करता है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल SUV बनाता है. जबकि Creta और Seltos में 160hp का इंजन मिलता है और Taigun तथा Kushaq में 150hp का इंजन आता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन होंगे.
SUV में एक और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह 120hp पावर और 140Nm टॉर्क देगा. यह इंजन लोअर वेरिएंट में आएगा और Creta 1.5L तथा Grand Vitara जैसे मॉडलों को टक्कर देगा. इसके अलावा इसमें Nexon और Curvv में इस्तेमाल होने वाला 1.5L डीज़ल इंजन भी मौजूद होगा, जो 116bhp पावर और 260Nm टॉर्क देता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है.
| इंजन प्रकार | पावर (hp) | टॉर्क (Nm) | गियरबॉक्स | किसको टक्कर देती है |
|---|---|---|---|---|
| 1.5L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल (नया) | 170hp | 280Nm | मैनुअल + ऑटोमैटिक | Creta 1.5T (160hp), Seltos 1.5T (160hp), Taigun/Kushaq 1.5 TSI (150hp), New Duster 1.3T (156hp) |
| 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल | 120hp | 140Nm | मैनुअल | Creta 1.5 NA, Seltos 1.5 NA, Grand Vitara 1.5, Honda Elevate |
| 1.5L डीजल इंजन | 116bhp | 260Nm | 6MT + DCT (उम्मीद) | Creta Diesel, Seltos Diesel |
संभावित कीमत
नई टाटा सिएरा की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच रह सकती है. इस रेंज में यह Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Victors और Honda Elevate जैसे सेगमेंट की लोकप्रिय SUVs से मुकाबला करेगी. नई टाटा सिएरा अपने दमदार इंजन, मॉडर्न फीचर्स, शानदार डिजाइन और प्रतिस्पर्धी कीमत के कारण मार्केट में बड़ी धूम मचाने को तैयार है. खासकर इसका 170hp वाला टर्बो पेट्रोल इंजन इसे अपने सेगमेंट की सबसे ताकतवर SUV बनाता है.
सोर्स: Carlelo
ये भी पढ़ें- ₹5 से ₹55 तक का मिलेगा डिविडेंड, अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी निवेशकों को तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट
Latest Stories
क्या आप भी गाड़ी की इंजन सर्विसिंग करवाने जा रहे हैं? इन 10 चेक प्वाइंट का जरूर रखें ख्याल; नहीं तो हो सकती है दिक्कत
क्या ठंड में टायर होता है जल्दी खराब? अपनाएं ये तरीका, नहीं होगा नुकसान; जानें कैसे बढ़ेगी लाइफ
नई Himalayan Mana Black Edition लॉन्च, इन शानदार एडवेंचर फीचर से है लैस; जानें क्या है कीमत
2025 में लेना है कॉम्पैक्ट SUV, ये रहे टॉप-9 ऑप्शन, लुक-फीचर एक से बढ़कर एक
