क्या ठंड में टायर होता है जल्दी खराब? अपनाएं ये तरीका, नहीं होगा नुकसान; जानें कैसे बढ़ेगी लाइफ
ठंड के मौसम में कार के टायर सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, क्योंकि लो टेम्प्रेचर में टायर प्रेशर कम हो जाता है और रबर सख्त होकर ग्रिप घटा देता है. ऐसे में ड्राइविंग रिस्की हो जाती है और टायर जल्दी घिसने लगते हैं. सही टायर प्रेशर चेक करना, स्मूद ड्राइविंग रखना, व्हील अलाइन्मेंट और बैलेंसिंग कराना तथा रेग्युलर टायर रोटेशन जैसे आसान स्टेप्स टायर की लाइफ को काफी बढ़ा सकते हैं.
Winter Tyre Care: ठंड के मौसम में गाड़ियों के टायर सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. तापमान गिरने से टायर प्रेशर कम हो जाता है, रबर सख्त होने लगता है और सड़क की ग्रिप भी कमजोर पड़ जाती है. ऐसे में ड्राइविंग न केवल जोखिमभरी हो जाती है बल्कि टायरों की उम्र भी तेजी से घटती है. ठंड की शुरुआत से लेकर पूरे सीजन में टायर केयर पर खास ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि रोजमर्रा की कुछ छोटी आदतें आपको अनचाहे खर्च से बचा सकती हैं और आपकी कार की सेफ्टी भी बेहतर कर सकती हैं. तो चलिए बताते हैं कि आप टायर की लाइफ कैसे आसानी से बढ़ा सकते हैं.
टायर प्रेशर को नियमित रूप से चेक करना
ठंड के मौसम में टायर प्रेशर तेजी से गिरता है क्योंकि कम तापमान में हवा सिकुड़ जाती है. इससे टायर में अंडर-इन्फ्लेशन की स्थिति बनती है, जिससे टायर जल्दी घिसते हैं और ड्राइविंग भी अनस्टेबल हो जाती है. कार एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि सप्ताह में कम से कम एक बार टायर प्रेशर जरूर चेक करें और कंपनी द्वारा सुझाए गए प्रेशर लेवल को ही बनाए रखें. सही प्रेशर न केवल टायर की उम्र बढ़ाता है बल्कि फ्यूल एफिशिएंसी भी बेहतर बनाता है.
अचानक ब्रेक लगाने से बचें
ड्राइविंग के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से टायर पर अनावश्यक प्रेशर पड़ता है. ठंड में यह फ्रिक्शन और भी ज्यादा बढ़ जाता है, जिससे टायर सतह पर तेजी से घिसने लगते हैं. कोशिश करें कि ड्राइविंग स्मूद रखी जाए, दूरी बनाए रखें और अनावश्यक हार्ड ब्रेकिंग से बचें. इससे टायर का ट्रैक्शन लंबे समय तक बना रहता है.
व्हील अलाइन्मेंट और बैलेंसिंग
ठंड के दिनों में सड़क की स्थिति भी बदल जाती है. धूल, नमी और असमतल सड़कों पर ड्राइविंग से व्हील अलाइन्मेंट बिगड़ सकता है. यदि कार का अलाइन्मेंट खराब हो जाए तो टायर एक तरफ से ज्यादा घिसते हैं. इसलिए हर 6 महीने में व्हील अलाइन्मेंट और बैलेंसिंग जरूर कराएं. इससे गाड़ी की स्टेबिलिटी बढ़ती है और टायर की लाइफ भी लंबी होती है.
टायर रोटेशन कराएं
टायर रोटेशन एक बेहद असरदार उपाय है. सामान्यतः कार के फ्रंट टायर पीछे की तुलना में ज्यादा घिसते हैं, क्योंकि स्टियरिंग लोड उन पर अधिक रहता है. इसलिए हर 5-10 हजार किलोमीटर पर टायर का क्रॉस-रोटेशन करवाना जरूरी है. इससे सभी टायर बराबर घिसते हैं और उनकी लाइफ लंबी होती है.
कार को सही तरीके से पार्क करें
ठंड में कार को खुले में लंबे समय तक खड़ा रखने से टायर सख्त हो सकते हैं. कोशिश करें कि गाड़ी को शेड या कवर में पार्क किया जाए. यदि ऐसा संभव न हो, तो कार कवर जरूर उपयोग करें ताकि टायर सीधे ठंडी हवा के संपर्क में न आएं. यदि ये आसान टिप्स समय पर अपना लिए जाएं, तो ठंड में टायर जल्दी खराब होने की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है और आपकी कार की परफॉर्मेंस भी बेहतर बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: नई Himalayan Mana Black Edition लॉन्च, इन शानदार एडवेंचर फीचर से है लैस; जानें क्या है कीमत
Latest Stories
नई Himalayan Mana Black Edition लॉन्च, इन शानदार एडवेंचर फीचर से है लैस; जानें क्या है कीमत
2025 में लेना है कॉम्पैक्ट SUV, ये रहे टॉप-9 ऑप्शन, लुक-फीचर एक से बढ़कर एक
कंपनियां क्यों करती है कार रिकॉल? क्या है इसका पूरा प्रोसेस और गड़बड़ी ठीक कराने के कितने देने होते हैं पैसे
Toyota ने 11500 Urban Cruiser Hyryder किए रिकॉल, हो सकता है ये फॉल्ट; कहीं आपकी SUV भी नहीं है शामिल
