वर्षों तक SIP करके बना लिया है ₹1 करोड़ का फंड! फिर भी नहीं बन पाएंगे ‘करोड़पति’, टैक्स में कट जायेंगे इतने लाख

20 साल तक हर महीने ₹11,000 की SIP से कुल फंड ₹1,01,18,431 बनाया जा सकता है. इसमें से ₹26,40,000 निवेश और ₹74,78,431 कुल गेन है. LTCG छूट के बाद टैक्सेबल गेन पर करीब ₹9.55 लाख टैक्स लगता है. आखिर में निवेशक के हाथ लगभग ₹91.62 लाख ही आएंगे.

LTCG टैक्स Image Credit: canva

आज के समय में युवा निवेशक SIP के जरिए लंबी अवधि में करोड़ों का फंड बनाने का लक्ष्य रखते हैं.अक्सर सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई दावे दिखते हैं कि हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करके 20–25 साल में आराम से करोड़पति बना जा सकता है. यह बात काफी हद तक सही है, लेकिन करोड़ का कॉर्पस बन जाने का मतलब यह नहीं कि पूरा पैसा आपके हाथ में भी आ जाएगा क्योंकि टैक्स यहां बड़ा रोल निभाता है और इसे समझना बेहद जरूरी है. क्या आपको पता है कि अगर आपने ने SIP के जरिये 1 करोड़ रुपये का फंड बना लिया तो आपके हाथ में कितना पैसा कट जायेगा. आइये इसे विस्तार से समझते हैं.

कितने दिन में बना सकता है 1 करोड़ रुपये का फंड

उदाहरण के तौर पर अगर कोई निवेशक 20 साल तक हर महीने 11000 रुपये की SIP करे और उसे अनुमानित 12% का वार्षिक रिटर्न मिलता रहे तो उसके पास 1,01,18,431 रुपये का फंड जमा हो जाएगा. इसमें उसने 26,40,000 रुपये का निवेश किया और उसे 74,78,431 रुपये का गेन हुआ.

सोर्स: Groww

इस पर कितना करेगा टैक्स

1 साल से अधिक की होल्डिंग बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स लगता है. बजट 2024 के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड्स पर 1.25 लाख रुपये से अधिक के गेन पर 12.5% LTCG टैक्स और 4% सेस लगता है. यानी गेन जितना बड़ा होगा, टैक्स भी उसी हिसाब से बढ़ेगा.

इस उदाहरण तौर पर अगर किसी निवेशक ने 20 साल तक हर महीने 11000 रुपये की SIP करके 1 करोड़ रुपये का फंड बना लिया तो उसे इसे बेचने पर LTCG टैक्स देना होगा. कुल गेन 74.78 लाख रुपये में से 1.25 लाख की छूट घटाने पर 73.53 लाख रुपये बचते हैं. इस पर 12.5% टैक्स करीब 9.19 लाख रुपये बैठता है. इसके बाद 4% सेस (36,767) जोड़ने पर कुल टैक्स करीब 9.55 लाख रुपये बन जाता है. यानी अंत में, 1 करोड़ रुपये की फाइनल वैल्यू में से लगभग 9.40 लाख का टैक्स देने के बाद निवेशक के हाथ में करीब 91.62 लाख रुपये आते हैं.

टेबल से समझे

विवरणराशि (₹ में)
कुल SIP अवधि20 वर्ष (12% सालाना अनुमानित रिटर्न)
मासिक SIP11,000
कुल इन्वेस्टमेंट26,40,000
फाइनल फंड वैल्यू 1,01,18,431
कुल गेन (Total Returns)74,78,431
LTCG टैक्स छूट1,25,000
टैक्सेबल गेन73,53,431
LTCG टैक्स (12.5%)9,19,179
4% सेस36,767
कुल टैक्स (Total Tax)9,55,946
हाथ में आने वाली नेट राशि91,62,485

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.