इन छोटी गलतियों से रुका है पासपोर्ट तो घबराए नहीं, पैन अपडेट से मिनटों में सुलझेगी समस्या; सरकार ने बताया प्रोसेस

पासपोर्ट आवेदन में देरी का सबसे आम कारण PAN या अन्य दस्तावेजों में नाम और सरनेम का मिसमैच होता है. हाल ही में एक उपयोगकर्ता का आवेदन इसी गलती के कारण अटक गया, जिसके बाद आयकर विभाग ने समाधान दिया. विभाग ने बताया कि सरनेम को Protean eGov पोर्टल पर PAN अपडेट कर ठीक किया जा सकता है. eKYC विधि से यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है.

पासपोर्ट बनाने की प्रॉसेस में अक्सर छोटी गलतियों के कारण लंबी देरी हो जाती है. Image Credit:

PAN Surname Mismatch: पासपोर्ट बनाने की प्रॉसेस में अक्सर छोटी गलतियों के कारण लंबी देरी हो जाती है. इनमें सबसे आम कारण है पहचान पत्रों में जानकारी का मेल ना होना. हाल ही में एक मामला सामने आया जहां पासपोर्ट आवेदन सरनेम मिसमैच की वजह से अटक गया. इसके बाद इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने समाधान सुझाया और बताया कि PAN कार्ड में सरनेम बदलकर यह समस्या आसानी से दूर की जा सकती है. सरकार ने PAN अपडेट की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया भी स्पष्ट की है. इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जिनकी पासपोर्ट फाइल इसी गलती की वजह से रुकी हुई है.

पासपोर्ट देरी का सबसे बड़ा कारण जानकारी का मिसमैच

पासपोर्ट जारी होने में देरी की सबसे आम वजह आवेदन पत्र और पहचान दस्तावेजों में जानकारी का अंतर होता है. खासकर नाम, सरनेम या स्पेलिंग में छोटी गलती भी आवेदन को रोक सकती है. कई बार जन्मतिथि, पते, या दस्तावेजो के अधूरे होने के कारण भी फाइल लंबित हो जाती है. ऐसी स्थिति में आवेदन दोबारा जमा करने में समय बढ़ जाता है और पासपोर्ट मिलने में हफ्तों की देरी हो जाती है.

सरनेम मिसमैच से रुकते है आवेदन

हाल के मामले में सरनेम गलत होने के कारण पासपोर्ट विभाग ने आवेदन रोक दिया. यूजर ने इस समस्या को सोशल मीडिया पर उठाया और इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने तुरंत समाधान बताया. विभाग ने कहा कि PAN कार्ड में सरनेम अपडेट करके पासपोर्ट का आवेदन आगे बढ़ाया जा सकता है. यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और कुछ ही कदमों में पूरी हो जाती है.

PAN अपडेट के लिए कौन सा पोर्टल इस्तेमाल होगा

PAN कार्ड में नाम या सरनेम अपडेट करने के लिए Protean eGov पोर्टल का उपयोग किया जाता है. इस पर रजिस्ट्रेशन कर के यूजर पैन सुधार वाला फॉर्म भर सकते है. आवेदन करते समय पहले पुराना सरनेम भरना होगा ताकि सिस्टम PAN नंबर से उसे मैच कर सके. इसके बाद KYC पेज पर सही नया सरनेम दर्ज किया जाता है. इसी के बाद आवेदन आगे बढ़ता है.

eKYC के जरिये कैसे बदले PAN कार्ड का सरनेम

eKYC विकल्प के जरिये PAN अपडेट करना सबसे आसान तरीका माना जाता है. इसमें आधार के जरिए पहचान वेरिफाई किया जाता है. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता बहुत कम होती है. यूजर आधार के अंतिम चार अंक, माता पिता की जानकारी और अन्य बेसिक डिटेल भरकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते है. आवेदन जमा करने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से फॉर्म को ई- साईन किया जाता है.

आवेदन जमा करने की प्रक्रिया

PAN सुधार फॉर्म में पहचान, पते और जन्मतिथि के दस्तावेज अपने आप भरे रहते है. यूजर को सिर्फ पैन कार्ड की प्रति को प्रमाण पत्र के रूप में चुनना होता है. इसके बाद भुगतान पेज पर जाकर फीस जमा करनी होती है. भुगतान पूरा होते ही फॉर्म ई साईन के लिए भेजा जाता है. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आवेदन डिजिटल रूप से साइन होकर जमा हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Infosys buyback से होने वाली कमाई पर 10% TDS, इन शर्तों पर मिल सकती है छूट, हर शेयर पर ₹255 का लाभ

कितने समय में मिलेगा नया PAN कार्ड

अधिकतर मामलों में नया ई PAN केवल दो घंटे के भीतर जारी हो जाता है. यदि यूजर ने फिजिकल PAN चुन रखा है तो वह कुछ दिन के भीतर घर पर भेज दिया जाता है. PAN अपडेट होने के बाद पासपोर्ट का आवेदन बिना किसी समस्या के आगे बढ़ जाता है. इससे आवेदक को समय बचता है और पासपोर्ट प्रक्रिया फिर से शुरू करने की जरूरत नहीं पड़ती.