टाटा की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्‍काउंट, जानें अपनी पसंदीदा कार के दाम

टाटा मोटर्स ने कारों और एसयूवीस पर छूट के साथ कार फेस्टिवल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. कंपनी ने कहा कि यह छूट 2.05 लाख रुपये तक की होगी. ऑफर 31 अक्टूबर तक ही मान्य रहेंगे.

टाटा की नई फैक्ट्री में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार Image Credit: Nasir Kachroo/NurPhoto via Getty Images

टाटा मोटर्स ने कारों और एसयूवी पर छूट के साथ कार फेस्टिवल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. कंपनी ने कहा कि यह छूट 2.05 लाख तक की होगी और यह इंटरनल कमब्यूशन इंजन व्हीकल पर लागू होगी. इनमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाले वाहन शामिल होंगे. साथ ही टाटा मोटर्स ने बताया कि ऑफर 31 अक्टूबर तक ही मान्य रहेंगे.

किन- किन कार मॉडलों पर रहेगी छूट

टाटा के मेन कार मॉडलों में छूट दे रही है, जिनमें टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल शामिल हैं. इनमें से छूट के बाद टाटा टियागो का शुरुआती मूल्य 4.99 लाख रुपये, अल्ट्रोज का शुरुआती मूल्य 6.49 लाख रुपये होगा. वहीं, नेक्सन का शुरुआती मूल्य 7.99 लाख रुपये और हैरियर और टाटा सफारी का छूट के बाद शुरुआती मूल्य 14.99 लाख और 15.49 लाख रुपये होगा.

वेरियंट के हिसाब से भी मिलेगी छूट

कारों की मॉडलों में छूट के इतर अलग- अलग वेरियंट पर भी छूट मिलेगी. जैसे कि टिगारो के वेरियंट पर 65 हजार तक की छूट मिलेगी. टिगोर पर 30 हजार तक की छूट मिलेगी. अल्ट्राज पर 45 हजार तक की. नेक्सान पर 80 हजार तक की छूट मिलेगी. वहीं, हैरियर और सफारी के वेरियंट पर 1 लाख 80 हजार तक की छूट मिलेगी.

एक्सचेंज ऑफर की भी घोषणा

कंपनी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि इन मॉडलों पर अगर कोई कस्टमर कंपनी के शोरूम में जाता है तो उसे 45 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है.

Latest Stories

दिल्ली में 1 नवंबर से नहीं मिलेगा पुरानी गाड़ियों को तेल, सरकार ने दी फौरी राहत

ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लॉन्च किया MoveOS 5 सॉफ्टवेयर अपग्रेड; मिलेंगे ये नए फीचर्स

लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो इन सामान को कतई न भूलें, इमरजेंसी में करेंगे मदद; नहीं होगी परेशानी

कैब-बाइक बुक करने से पहले चेक कर लें सर्ज प्राइस और कैंसिलेशन का नया नियम; समझें पूरा कैलकुलेशन

Jaguar Land Rover की सेल में 11 फीसदी की गिरावट, यूरोप, अमेरिका समेत ब्रिटेन में कम बिकीं गाड़ियां; ये हैं असली वजह

क्या गाड़ी चलाते समय स्टीयरिंग में होती है वाइब्रेशन या एक साइड भागती है कार, हो सकती है ये गड़बड़ी; हो जाएं अलर्ट