Tesla Model Y के साथ भारत में देगी दस्तक, 700 किलोमीटर से ज्यादा है रेंज; जानें क्या होगी कीमत

Tesla जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y लॉन्च करने जा रही है. यह कार 15 जुलाई को मुंबई के BKC स्थित पहले शोरूम के जरिए बाजार में पेश की जाएगी. Model Y को दो वेरिएंट्स RWD और AWD में लॉन्च किया जाएगा जिसकी रेंज 593 से 750 किमी तक है.

टेस्ला कार Image Credit: Tesla

Tesla Model Y: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla आखिरकार भारतीय बाजार में एंट्री करने जा रही है. 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Tesla का पहला शोरूम खुलने वाला है. कंपनी की भारत में पहली पेशकश Tesla Model Y होगी. यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, जिसे भारत में Completely Built-Up (CBU) यूनिट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Model Y को चीन से इंपोर्ट किया जाएगा.

Tesla Model Y: वेरिएंट्स और रेंज

भारत में Tesla Model Y दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसमें Rear-Wheel Drive (RWD) और Long-Range All-Wheel Drive (AWD) शामिल हैं. EV की सबसे अहम खूबी उसकी रेंज होती है और Tesla इस मामले में हमेशा से आगे रही है. चाइना लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकल (CLTC) के अनुसार, Model Y RWD की क्लेम्ड रेंज 593 किमी है. वहीं Model Y लॉन्ग-रेंज AWD वेरिएंट 750 किमी तक चल सकता है. RWD वेरिएंट केवल 5.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकता है.

डिजाइन और डायमेंशन्स

Model Y एक मिड-साइज SUV है, जिसकी लंबाई 4,797 मिमी, चौड़ाई 1,982 मिमी और ऊंचाई 1,624 मिमी है. ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिमी है. इसे 19-इंच या 20-इंच व्हील्स के साथ ऑफर किया जाता है, लेकिन बड़े व्हील्स रेंज को प्रभावित करते हैं. इसलिए, भारत में 19-इंच व्हील्स वाले मॉडल की संभावना अधिक है.

फीचर्स

Model Y का डिजाइन स्लीक और मिनिमलिस्टिक है. फ्रंट में एक LED स्ट्रिप और एडवांस्ड LED हेडलैंप्स हैं, जबकि रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स दिए गए हैं. इसमें 15.4-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिससे अधिकांश कार फंक्शन्स कंट्रोल किए जा सकते हैं. वहीं, सेकंड-रो के पैसेंजर्स के लिए 8-इंच की अलग टचस्क्रीन दी गई है. सेकंड-रो सीट्स फोल्डेबल हैं, जिससे कार्गो स्पेस बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: Reliance Power समेत इन 5 कंपनियों का है दमदार प्रॉफिट, 100 रुपये से कम है शेयर प्राइस; आप भी रख सकते हैं नजर

भारत में क्या होगी कीमत

भारत में 40,000 डॉलर तक की CBU कारों पर 70 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है. पिछले महीने ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla ने शंघाई फैक्ट्री से मुंबई में 5 Model Y यूनिट्स इंपोर्ट की थीं, जिनकी कीमत 32,000 डॉलर प्रति यूनिट थी. हालांकि, ड्यूटी और टैक्सेज के बाद इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.