वियतनाम की ये EV कंपनी भारत के 27 शहरों में खोलेगी 35 शोरूम, 13 डीलरों से समझौता; TATA को सीधी टक्कर
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी VinFast भारत के 27 शहरों में अपना शोरूम खोलेगी. इसके लिए कंपनी ने देश के 13 डीलर ग्रुप्स के साथ समझौता किया है. VinFast ने अपने पहले फेज में जिन प्रमुख शहरों को चुना है, उनमें शामिल हैं, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोच्चि, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़ और लखनऊ.

VinFast EV Showrooms In India: वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी VinFast भारत में अपने पंख फैलाने को तैयार है. कंपनी ने देश के EV मार्केट में तेजी से कदम बढ़ाते हुए एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल कंपनी की भारतीय ब्रांच VinFast Auto India ने जानकारी दी है कि उसने 13 डीलर ग्रुप्स के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत 27 शहरों में 32 नए डीलरशिप खोले जाएंगे. साथ ही कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 के आखिरी तक यह आंकड़ा 35 शोरूम तक पहुंच जाए.
पूरे भारत में नेटवर्क फैलाने की तैयारी
VinFast की यह रणनीति भारत में एक मजबूत पैन-इंडिया मौजूदगी स्थापित करना है. कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक SUV मॉडल्स VF 6 और VF 7 की लॉन्चिंग से पहले 3S नेटवर्क (सेल्स, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स) खड़ा करना चाहती है. कंपनी की ये साझेदारियां भारत में EV सेगमेंट के लिए एक विश्वसनीय और आधुनिक रिटेल नेटवर्क खड़ा करने की दिशा में मजबूत आधार तैयार करेंगी.
किन शहरों में पहले खुलेंगे शोरूम?
VinFast ने पहले फेज में जिन प्रमुख शहरों को चुना है, उनमें शामिल हैं, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोच्चि, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़ और लखनऊ. कंपनी इन शहरों को इस आधार पर चुना गया है कि वहां इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाया जा रहा है, EV इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विकास हो रहा है और नई तकनीक वाली मोबिलिटी सॉल्यूशंस की मजबूत मांग है.
कंपनी ने क्या कहा?
VinFast Asia के CEO फाम सान चाउ का कहना है कि ये समझौते भारत में कंपनी की एंट्री को लेकर एक अहम मील का पत्थर हैं. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस भारतीय कस्टमर्स को एक भरोसेमंद और प्रीमियम EV का अनुभव देना है. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे हम अपनी इलेक्ट्रिक SUVs को भारत की सड़कों पर लाने की तैयारी कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य है कि देशभर के कस्टमर्स को VinFast के प्रोडक्ट और सपोर्ट सिस्टम तक सहज पहुंच मिल सके.
इसे भी पढ़ें- अब डीजल ट्रक को कहें अलविदा! E-Truck खरीदने पर मिलेगी ₹9.6 लाख तक सब्सिडी, क्या है ये नई स्कीम?
Latest Stories

अब डीजल ट्रक को कहें अलविदा! E-Truck खरीदने पर मिलेगी ₹9.6 लाख तक सब्सिडी, क्या है ये नई स्कीम?

नई कार खरीदना महंगा सौदा, पुरानी कारों की बढ़ी मांग; FY26 में 60 लाख से अधिक बिक्री की उम्मीद- क्रिसिल

15 जुलाई को भारत में होगी Tesla की एंट्री, मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम
