LIC की हिस्सेदारी वाली इस NBFC ने किया 1200 NCD रिडीम, सोमवार को फोकस में रह सकते हैं शेयर

LIC बैक्ड Paisalo Digital ने 1200 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) रिडीम किए हैं. जानिए कंपनी के शेयर प्राइस, तिमाही नतीजे और अगले कदम, क्योंकि सोमवार को यह स्टॉक निवेशकों के फोकस में रहने वाला है. जानें विस्तार में.

स्टॉक की घोषणा Image Credit: @Money9live

NBFC Paisalo Digital NCD: LIC की हिस्सेदारी वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) Paisalo Digital एक बार फिर खबरों में है. कंपनी ने 12 जुलाई को अपने कुछ निवेशकों को बड़ी रकम लौटाई है. कंपनी ने बताया कि उसने 1200 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) का आंशिक भुगतान कर दिया है. ये डिबेंचर 9.95 फीसदी ब्याज दर वाले थे और इनकी फेस वैल्यू 1 लाख रुपये प्रति डिबेंचर थी.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग कर कहा, “हम यह सूचित करना चाहते हैं कि 9.95 फीसदी लिस्टेड, सिक्योरड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (Series- PDL042024, ISIN: INE420C07106) के तहत 1 लाख रुपये फेस वैल्यू के 1200 डिबेंचर को उनकी मैच्योरिटी डेट 12 जुलाई 2025 पर आंशिक रूप से रिडीम कर दिया गया है.” Paisalo Digital ने यह भी जानकारी दी कि इसी सीरीज के 600 डिबेंचर अभी बचे हुए हैं. इनका भुगतान अब 10 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, यह प्रक्रिया तय शर्तों के मुताबिक पूरी होगी.

शेयरों में दिखी कमजोरी

शुक्रवार (12 जुलाई) को Paisalo Digital के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का शेयर 2.29 फीसदी गिरकर 30.72 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह 31.44 रुपये पर था. इस स्टॉक ने बीते 6 महीनों में करीब 29 फीसदी की गिरावट दिखाई है. और अगर पिछले एक साल की बात करें तो इसमें लगभग 60 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. हालांकि पिछले 5 साल के दौरान स्टॉक ने 139.11 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मार्च तिमाही के शानदार नतीजे

हालांकि शेयरों में कमजोरी है, लेकिन कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है. Paisalo Digital का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह 36 करोड़ रुपये था. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 41 फीसदी बढ़कर 96 करोड़ रुपये रही. वहीं, मार्च तिमाही में कुल इंटरेस्ट इनकम 21 फीसदी की बढ़त के साथ 178.09 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 147.73 करोड़ रुपये थी.

AUM में आई बढ़ोतरी

Paisalo Digital के लिए एक चिंता की बात यह रही कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के Gross NPA (GNPA) और Net NPA (NNPA) बढ़कर क्रमशः 0.99 फीसदी और 0.76 फीसदी हो गए. जबकि पिछले साल Q4 में ये आंकड़े सिर्फ 0.21 फीसदी और 0.02 फीसदी थे. कंपनी ने कहा कि वह अपने डेब्ट मैनेजमेंट सिस्टम को और मजबूत करने पर काम कर रही है ताकि ये स्थिति बेहतर हो सके. कंपनी ने इस तिमाही में अब तक का सबसे बड़ा Assets Under Management (AUM) दर्ज किया है. Q4 FY2025 में AUM 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,232.8 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल Q4 FY2024 में 4,586 करोड़ रुपये था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.