गिरते बाजार में भी इन 5 शेयरों ने कराई दमदार कमाई, एक हफ्ते में 50% तक चढ़े शेयर; जानें कौन रहा टॉप गेनर

भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट दर्ज की, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. 7 से 11 जुलाई के बीच यश हाईवोल्टेज, हेमंत सर्जिकल और अन्य ने जबरदस्त तेजी दिखाई. यहां जानिए इस हफ्ते के टॉप 5 वीकली गेनर्स, जिन्होंने बाजार की कमजोरी के बावजूद निवेशकों की झोली भर दी.

टॉप गेनर्स Image Credit: @AI/Money9live

Top Weekly Gainers Stock: भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे हफ्ते कमजोरी दिखाई है. 7 से 11 जुलाई के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. ग्लोबल टेंशन, भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सवाल और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने सेंटीमेंट को दबाव में रखा. बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 689 अंक गिरकर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 286 अंक फिसलकर 25,149 पर आ गया. हालांकि, गिरावट के इस दौर में भी कुछ शेयर ऐसे रहे जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 5 गेनर्स के बारे में.

यश हाईवोल्टेज (Yash Highvoltage)

इस हफ्ते यश हाईवोल्टेज ने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा दिया. पिछले 1 सप्ताह में शेयर ने करीब 49.74 फीसदी का रिटर्न दिया. शुक्रवार 11 जुलाई को यह शेयर 13.65 फीसदी उछलकर 591.85 रुपये पर बंद हुआ. इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर की यह स्मॉलकैप कंपनी फिलहाल BSE के ASM LT स्टेज-1 की निगरानी में है. कंपनी का मार्केट कैप 1,690 करोड़ रुपये है. शेयर ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 113.36 फीसदी तक का भी रिटर्न दिया है.

हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज (Hemant Surgical Industries)

मेडिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली इस स्मॉल कंपनी ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पिछले एक हफ्ते में इसने 55.32 फीसदी का रिटर्न दिया. शुक्रवार को शेयर 18.23 फीसदी चढ़कर 142.63 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 149 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. यह शेयर फिलहाल ASM ST स्टेज-1 में है और इसमें पिछले 30 दिनों में एक्टिव ट्रेडर्स की संख्या काफी कम रही है. 1 महीने के दौरान शेयर 50.79 फीसदी  तक चढ़ चुके हैं.

ओमनिटेक्स इंडस्ट्रीज इंडिया (Omnitex Industries India)

टेक्सटाइल सेक्टर की इस कंपनी ने इस हफ्ते निवेशकों को 51.84 फीसदी का रिटर्न दिया. शुक्रवार को इसका शेयर 16.09 फीसदी की तेजी के साथ 529.85 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. यह कंपनी भी BSE के ESM स्टेज-1 निगरानी के तहत है. पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 67.72 फीसदी की तेजी आई है. वहीं 1 साल में शेयर का भाव 205.65 फीसदी तक चढ़ चुका है.

बीजीआईएल फिल्म्स एंड टेक्नोलॉजीज (BGIL Films & Technologies)

फिल्म प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी सेक्टर की इस स्मॉलकैप कंपनी ने इस हफ्ते 33.07 फीसदी का रिटर्न दिया. शुक्रवार को इसका शेयर 4.99 फीसदी बढ़कर 10.10 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, कंपनी का मार्केट कैप महज 11 करोड़ रुपये है, जिससे यह बेहद छोटी कैटेगरी में आती है. इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 53.96 फीसदी की तेजी दिखाई है.

गिनी सिल्क मिल्स (Gini Silk Mills)

इस हफ्ते का पांचवां सबसे बड़ा गेनर रहा गिनी सिल्क मिल्स. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी ने 40.96 फीसदी का रिटर्न दिया. हालांकि शुक्रवार को शेयर 10 फीसदी गिरकर 112.77 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की यह छोटी कंपनी भी ASM ST स्टेज-1 के तहत है. इस कंपनी के शेयरों का भाव 1 महीने में 25.30 फीसदी तक चढ़ा है.

ये भी पढ़ें- SBI, PNB, BOB या Canara Bank: किस PSU बैंक का है बाजार में दबदबा? डिविडेंड, रिटर्न और मार्केट कैप में कौन आगे

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.