15 जुलाई को भारत में होगी Tesla की एंट्री, मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम

लंबे अरसे के बाद फाइनली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में आधिकारिक तौर पर एंट्री करने जा रही है.15 जुलाई को कंपनी मुंबई में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च करेगी, जो टेस्ला की भारत में बिक्री की शुरुआत का संकेत है.

टेस्ला स्टोर Image Credit: @Tv9

Tesla’s Showroom In India: Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla अब आखिरकार भारत में दस्तक देने जा रही है. कई सालों की अटकलों के बाद 15 जुलाई से Tesla की भारत में शुरुआत होगी. रॉयटर्स के मुताबिक, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कंपनी का पहला शोरूम खोला जाएगा. कंपनी अपनी गाड़ियां सीधे चीन के शंघाई प्लांट से भारत में इम्पोर्ट करेगी. खास बात ये है कि Tesla की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है और सबसे पहला मॉडल Model Y है, जिसे इस साल जनवरी में अपडेट किया गया.

Model Y की क्या है खासियत?

Tesla अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Model Y के साथ भारतीय बाजार में कदम रख रही है. अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 37,490 डॉलर यानी करीब 31 लाख रुपये है. यह गाड़ी दो वेरिएंट्स में आती है, पहली Long Range Rear-Wheel Drive (RWD) और दूसरी Long Range All-Wheel Drive (AWD) है.

AWD वर्जन की शुरुआती कीमत अमेरिका में 41,490 डॉलर है. हालांकि ये कीमतें अमेरिका में मिलने वाले टैक्स क्रेडिट के बाद की हैं. असली कीमत करीब 44,990 डॉलर (लगभग 38 लाख रुपये) तक जाती है.

Tesla की पहली खेप मुंबई में पहुंची

Bloomberg की रिपोर्ट बताती है कि 5 मेड-इन-शंघाई Model Y SUV भारत में पहुंच चुकी हैं. हर गाड़ी की अनुमानित लागत करीब 27.7 लाख रुपये है. हालांकि इंपोर्ट ड्यूटी के बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी.

Model Y की रेंज और परफॉर्मेंस

वैसे तो Tesla का Model Y दुनियाभर में उसकी लंबी रेंज और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. भारत में कंपनी इस SUV के दो वेरिएंट्स लॉन्च कर रही है. Long Range RWD कि खासियत ये है कि एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 574 किलोमीटर तक चल सकता है. यह गाड़ी 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 5.4 सेकंड में पकड़ लेती है. वहीं Long Range AWD (डुअल मोटर के साथ) है. AWD वेरिएंट में दो मोटरें होती हैं, एक आगे और एक पीछे, जिससे गाड़ी सभी पहियों को पावर देती है. यह वेरिएंट परफॉर्मेंस के शौकीनों के लिए है.

भारत में EV अपनाने की दिशा में बड़ा कदम

Tesla की एंट्री ऐसे वक्त पर हो रही है जब भारत सरकार देश में EV सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठा चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में 40,000 डॉलर से ऊपर की लक्जरी कारों पर कस्टम ड्यूटी को 125 फीसदी से घटाकर 70 फीसदी कर दिया है. इससे विदेशी प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत थोड़ी किफायती हो सकेगी. साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरियों पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी.

इसे भी पढ़ें- कार के ब्रेक की समस्या से हैं परेशान, घर पर ही चुटकियों में करें इसका समाधान