Harley Davidson X440 T बनाम Triumph Speed 400, 400 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर
400 सीसी सेगमेंट में Harley Davidson X440 T और Triumph Speed 400 के बीच कड़ी टक्कर है. Harley का नया T वेरिएंट ज्यादा फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जबकि Triumph Speed 400 ज्यादा पावर और हल्के वजन के कारण बेहतर परफॉर्मेंस देती है.
Harley Davidson X440 T Vs Triumph Speed 400: अगर आप 400 सीसी सेगमेंट में नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Harley Davidson X440 T और Triumph Speed 400 आपके विकल्प हो सकते हैं. हाल ही में Harley ने X440 का नया और ज्यादा प्रीमियम T वेरिएंट लॉन्च किया है. यह बाइक पहले से ज्यादा फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आती है. वहीं Triumph Speed 400 पहले से ही इस सेगमेंट में मजबूत दावेदार बनी हुई है. ऐसे में सवाल यह है कि कागजों पर कौन सी बाइक ज्यादा दमदार है. आइए आसान भाषा में दोनों की तुलना करते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस में किसका पलड़ा भारी
Harley Davidson X440 T में 440 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन ज्यादा टॉर्क और आरामदायक राइड के लिए जाना जाता है. दूसरी ओर Triumph Speed 400 में 398 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह ज्यादा पावर देता है और हाई रेव पर बेहतर परफॉर्म करता है. वजन कम होने के कारण Speed 400 की पावर टू वेट रेशियो बेहतर मानी जाती है.
राइडिंग और सस्पेंशन का अनुभव
X440 T में ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है और इसमें आगे 18 इंच और पीछे 17 इंच के पहिये मिलते हैं. आगे यूएसडी फोर्क और पीछे ड्यूल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है. Triumph Speed 400 में पेरिमीटर फ्रेम के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. दोनों बाइक्स सिटी और हाईवे राइड के लिए संतुलित सेटअप देती हैं. हालांकि स्पोर्टी राइड के लिए Speed 400 थोड़ी आगे दिखती है.
ब्रेकिंग और सेफ्टी फीचर्स
Harley X440 T में आगे और पीछे बड़े डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ रियर व्हील एबीएस को बंद करने का विकल्प भी मिलता है. Triumph Speed 400 में भी ड्यूल चैनल एबीएस मिलता है लेकिन रियर एबीएस बंद करने का विकल्प नहीं है. दोनों बाइक्स सेफ्टी के मामले में भरोसेमंद हैं. एडवेंचर टाइप राइड के लिए Harley थोड़ी ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देती है.
फीचर्स और टेक्नोलॉजी में अंतर
X440 T में राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें दो राइड मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है जिसे बंद भी किया जा सकता है. साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टेड टीएफटी डिस्प्ले और पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम दिया गया है. Triumph Speed 400 में सेमी डिजिटल कंसोल मिलता है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल है लेकिन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलती.
ये भी पढ़ें- KTM से Pulsar तक… कम बजट में रॉकेट जैसी स्पीड! सिर्फ 5 सेकंड में उड़ान भरने वाली ये 5 बाइक्स; चेक करें लिस्ट
कीमत और वैल्यू फॉर मनी
Triumph Speed 400 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.34 लाख रुपये है. वहीं Harley Davidson X440 T की कीमत करीब 2.79 लाख रुपये रखी गई है. कीमत के मामले में Speed 400 ज्यादा किफायती साबित होती है. अगर आप ज्यादा फीचर्स और प्रीमियम फील चाहते हैं तो X440 T बेहतर विकल्प हो सकती है. बजट और जरूरत के हिसाब से दोनों में से चुनाव किया जा सकता है.
Latest Stories
KTM से Pulsar तक… कम बजट में रॉकेट जैसी स्पीड! सिर्फ 5 सेकंड में उड़ान भरने वाली ये 5 बाइक्स; चेक करें लिस्ट
जनवरी 2026 से शुरू होगी Maruti Suzuki e Vitara की टेस्ट ड्राइव, 500 Nexa शोरूम्स में होगी उपलब्ध
सामने आई Sierra के सभी वेरिएंट्स की कीमतें, टॉप मॉडल ₹21.29 लाख तक… फीचर्स ऐसे कि Creta-Seltos भी फीकी!
