Maruti इस मुश्किल से कैसे निकलेगी? Pension पर सब बदलेगी सरकार?

टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू, एमजी मोटर इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मारुति सुजुकी के छोटी गाड़ियों के लिए ईंधन दक्षता नियमों (CAFE 3) को ढीला करने के प्रस्ताव का विरोध किया है. उनका कहना है कि इससे तय मानक बिगड़ेंगे और ग्राहकों की बड़े वाहनों की पसंद को नजरअंदाज किया जाएगा. वहीं, केंद्र सरकार के कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में बदलाव चाहते हैं. वे चाहते हैं कि अर्धसैनिक बलों को जल्दी पेंशन मिले, जल्दी निकलने पर कोष वापस हो और एकल माता-पिता के बच्चों को लाभ मिले. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से UPS में कम लोग आ रहे हैं. कर्मचारी चाहते हैं कि योजना में लचीलापन, समावेश और रिटायरमेंट सुरक्षा बढ़े.