
Hyundai Exter या Maruti Brezza कौन सी कार है दमदार?
Car खरीदना चाहते हैं लेकिन, कार कौन सी ली जाए जो हार मामले में सबसे बहतर हो. पट्रोल लें या CNG. माइलेज में कौन सी कार सही रहेगी. कार दिखने में भी अच्छी हो. तो अगर आप भी कार लेने का मन बना रहे हैं और इस तमाम सवालों के जवाब चाहते हैं तो आज हम आपको इन सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे. हुंडई एक्सटर और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा दोनों ही भारतीय बाजार में लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं, लेकिन इंजन की साइज, कीमत और फीचर्स के मामले में वे अलग-अलग हैं. एक्सटर में ब्रेज़ा के बड़े 1462 सीसी इंजन की तुलना में छोटा, फ्यूल एफिशिएंट (1197 सीसी) है. एक्सटर आम तौर पर ब्रेजा की तुलना में ज्यादा किफायती है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और नेक्स्ट जेनरेशन की सुजुकी कनेक्ट है. दोनों ही गाड़ियों में से आपके लिए कौन सी दमादर साबित होगी.
More Videos

Car Vs Cab:450 रुपये की Cab का चक्कर है बैकार सब छोड़े खरीद लो 6 लाख की कार!

6.5 लाख में कैसे पड़ेगी 18 लाख की Tata Curvv EV, यहां समझें पूरा गणित

10 लाख रुपये में बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें, MG Comet, TATA Punch EV और Tiago EV से करें किफायती सफर
