Creta से लेकर Tucson, ₹2.4 लाख तक सस्ती हुईं Hyundai की कारें; जानें टॉप मॉडल की अब क्या है कीमत

Hyundai Motor India ने GST सुधारों का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाते हुए अपनी कारों और SUVs की कीमतों में भारी कटौती की है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जिससे ग्राहकों को मॉडल के हिसाब से 60,000 रुपये से लेकर 2.4 लाख रुपये तक की सीधी बचत होगी. देखें पूरी लिस्ट.

हुंडई ने घटाई तमाम कारों की कीमत Image Credit: @Canva/Money9live

Hyundai Motor GST Rate Cut: Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह GST सुधारों का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी. कंपनी ने अपनी पैसेंजर कारों और SUVs की कीमतों में बड़ी कमी की है. नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. इस फैसले से Hyundai की गाड़ियां अब और ज्यादा किफायती हो जाएंगी. ग्राहकों को मॉडल के हिसाब से 60,000 रुपये से लेकर 2.4 लाख रुपये तक की बचत होगी. त्योहारों से ठीक पहले यह कदम ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. कंपनी के इस कदम से इसके सेल में तेजी आने की उम्मीद है.

कंपनी का बयान

इस रेट को लेकर Hyundai Motor India Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर Unsoo Kim ने कहा, “हम भारत सरकार के दूरदर्शी कदम की सराहना करते हैं. पैसेंजर वाहनों पर जीएसटी कम करने का यह सुधार न सिर्फ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को मजबूती देगा बल्कि लाखों ग्राहकों को भी फायदा पहुंचाएगा. इससे व्यक्तिगत वाहन खरीदना पहले से आसान और सस्ता हो जाएगा. Hyundai देश के विकास लक्ष्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी और ग्राहकों को वैल्यू, इनोवेशन और ड्राइविंग का मज़ा देती रहेगी.”

क्या बदला है GST में?

छोटी कारों पर GST को घटा दिया गया है. पहले जिन गाड़ियों पर 28 फीसदी दर से जीएसटी कटता था, नई कटौती के बाद उसे घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. बड़ा सवाल है कि छोटी कार क्या होती है, तो जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम और इंजन 1,200cc (पेट्रोल) या 1,500cc (डीजल) तक है, उन्हें इस कैटेगरी में शामिल किया गया है. हमने नीचे टेबल से उन तमाम कारों की कीमत में की जाने वाली कटौती की जानकारी दी है. इससे इतर, बड़ी कारों पर नया GST रेट लगने वाला है जिससे उनकी कीमत में इजाफा हो जाएगा. अब उन गाड़ियों पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा, लेकिन पहले की तरह अतिरिक्त सेस नहीं लगेगा.

Hyundai की कौन सी गाड़ी-कितनी हुई सस्ती?

मौजूदा समय में नोएडा में क्रेटा की ऑनरोड कीमत 12,87,980 रुपये है. नई कटौती के बाद इसकी कीमत में 72,145 रुपये घट सकती है यानी 22 सितंबर से इसकी नई कीमत तकरीबन 12,15,700 हो जाएगी. इसी के साथ Exter, Verna और Aura की मौजूदा कीमतें क्रमश: 7,19,674 रुपये, 12,95,470 रुपये और 7,57,767 रुपये हैं. नई कटौती के बाद इनकी कीमत क्रमश: 6,30,465 रुपये, 12,34,830 रुपये और 6,79,302 रुपये हो जाएगी.

मॉडलकीमत में कटौती
Grand i10 Nios₹73,808
Aura₹78,465
Exter₹89,209
i20₹98,053
i20 N Line₹1,08,116
Venue₹1,23,659
Venue N Line₹1,19,390
Verna₹60,640
Creta₹72,145
Creta N Line₹71,762
Alcazar₹75,376
Tucson₹2,40,303

ग्राहकों के लिए क्या मायने हैं?

छोटे और मिड-साइज कार सेगमेंट में गाड़ियां अब ज्यादा किफायती हो गई हैं. Hyundai की बेस्टसेलर कारें जैसे i20, Venue, Creta अब पहले से लाख रुपये तक सस्ती मिलेंगी. वहीं, प्रीमियम एसयूवी Tucson पर सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, उनमें करीब 2.4 लाख रुपये तक की सीधी बचत हो सकती है. 

ये भी बढ़ें- TVS Apache के पूरे हुए 20 साल, लिमिटेड एडिशन और नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स