VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, Tata और Mahindra से होगी टक्कर, जानें कीमत

वियतनाम की कंपनी VinFast ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक SUV VF6 और VF7 लॉन्च की हैं. VF6 की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये और VF7 की 20.89 लाख रुपये रखी गई है. VF6 दो वैरिएंट और VF7 तीन वैरिएंट में आएगी, जिनकी रेंज 381km से 451km तक होगी.

VinFast VF6 को दो वैरिएंट VF6 Earth और VF6 Wind में लॉन्च किया गया है. Image Credit:

VinFast Launch: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में नई हलचल मच गई है. वियतनाम की कंपनी VinFast ने भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUV VF6 और VF7 लॉन्च कर दी हैं. VF6 की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये और VF7 की कीमत 20.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. कंपनी का दावा है कि ये गाड़ियां लोकल मैन्युफैक्चरिंग के चलते बेहद ही कंपटीटिव कीमत पर पेश की गई हैं.

दो वैरिएंट में आएगी VF6

VinFast VF6 को दो वैरिएंट VF6 Earth और VF6 Wind में पेश किया गया है. दोनों में 59.6kWh की बैटरी दी गई है. Earth वैरिएंट 174hp पावर और 250Nm टॉर्क देता है, जबकि Wind वैरिएंट 204hp पावर और 310Nm टॉर्क तक पहुंच जाता है. इसकी रेंज 399km और 381km बताई गई है.

VF7 में ज्यादा पावर और बैटरी पैक

VinFast VF7 को तीन वैरिएंट VF7 Earth, VF7 Wind और VF7 Sky में लॉन्च किया गया है. इसमें 70.8kWh की बैटरी दी गई है. इसकी पावर आउटपुट 201hp से लेकर 348hp तक और रेंज 451km से 431km तक रहने की उम्मीद है. आधिकारिक स्पेसिफिकेशन कंपनी जल्द सामने लाएगी.

डिजाइन और फीचर्स

VF7 का डिजाइन VF6 से ज्यादा स्पोर्टी रखा गया है. इसमें फ्लश डोर हैंडल, स्प्लिट LED हेडलाइट्स, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स और 19 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. केबिन में ड्यूल टोन स्कीम, लेदर अपहोल्स्ट्री, बड़ा टचस्क्रीन, कलर्ड हेड अप डिस्प्ले और पैनोरामिक ग्लास रूफ जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी

VF7 में लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, आठ एयरबैग, TPMS और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा ड्यूल जोन AC, वॉइस असिस्टेंट, ओटीए अपडेट और एंबिएंट लाइटिंग जैसी प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन से पहले Renault ने घटाई कारों की कीमत, 90 हजार तक की होगी बचत, जानें डिटेल

Tata और Mahindra से टक्कर

VinFast VF7 की कीमत करीब 27 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. कंपनी का दावा है कि यह SUV भारतीय बाजार में Tata Harrier.ev और Mahindra XEV 9e जैसी गाड़ियों को सीधी चुनौती देगी. लॉन्च के साथ ही VinFast ने भारतीय EV बाजार में अपनी मजबूत एंट्री दर्ज कराई है.