त्योहारी सीजन से पहले Renault ने घटाई कारों की कीमत, 90 हजार तक की होगी बचत, जानें डिटेल
Renault India ने त्योहारी सीजन से पहले अपनी गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि GST 2.0 के लागू होने के बाद नई दरों का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, लेकिन बुकिंग तुरंत शुरू कर दी गई है.
Renault India price cut: भारत में त्योहारों का मौसम शुरू होने से पहले ऑटो कंपनियां ग्राहकों को खुश करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में Renault India ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कटौती का एलान किया है. कंपनी ने बताया कि नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी और इसका असर डिलीवरी पर दिखेगा. इस फैसले का मकसद जीएसटी काउंसिल द्वारा हाल ही में लिए गए फैसले का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना है.
जीएसटी 2.0 लागू होने से आई राहत
जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में टैक्स स्लैब को सीमित करते हुए सिर्फ 5 और 18 फीसदी रखने का फैसला किया. यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा. इसी वजह से Renault ने अपने वाहनों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.
कितनी घटेगी कीमत
Renault ने बताया कि उसकी कारों पर अधिकतम 96 हजार 395 रुपये तक का फायदा मिलेगा. Kwid पर ग्राहकों को करीब 55 हजार रुपये तक, Triber पर लगभग 80 हजार रुपये तक और Kiger पर करीब 96 हजार रुपये तक की राहत मिलेगी.
बुकिंग तुरंत शुरू
कंपनी ने साफ किया है कि नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, लेकिन ग्राहक अभी से ही नई कीमत पर अपनी पसंद की Renault कार बुक कर सकते हैं. इसके लिए पूरे देश के डीलरशिप पर बुकिंग शुरू कर दी गई है.
त्योहारों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
Renault India के एमडी वेंकट्रम ममिल्लापल्ले ने कहा कि यह कदम हमारी ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है. हमें भरोसा है कि इससे कारों की पहुंच बढ़ेगी और त्योहारी सीजन में बिक्री को नई रफ्तार मिलेगी.
Tata Motors ने भी की कटौती
Renault से पहले Tata Motors ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाने का एलान किया था. कंपनी ने अपने पैसेंजर वाहनों पर 65 हजार से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की कटौती की है. यह फैसला भी 22 सितंबर से लागू होगा.
किन वाहनों को होगा फायदा
नई जीएसटी दर के तहत 1200 सीसी तक की पेट्रोल और सीएनजी कारें तथा 1500 सीसी तक की डीजल कारें 28 फीसदी से घटकर अब 18 फीसदी स्लैब में आ गई हैं. वही 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलें भी अब 18 फीसदी पर टैक्स होंगी. छोटे हाइब्रिड वाहनों को भी फायदा होगा जबकि इलेक्ट्रिक वाहन पहले की तरह 5 फीसदी पर ही रहेंगे.