इंजन खराब होने का नहीं, बल्कि यह है साइलेंसर से पानी टपकने की सही वजह; जानिए कब है खतरे का संकेत
सर्दियों या ठंड के मौसम में कार स्टार्ट करने पर साइलेंसर से पानी टपकना अक्सर वाहन मालिकों को चिंता में डाल देता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह इंजन की सही और कुशल कम्बंशन प्रक्रिया का संकेत हो सकता है और सामान्य रूप से चिंता की बात नहीं है. हालांकि, यदि लगातार अधिक पानी निकले, सफेद धुआं दिखे तो यह इंजन कूलेंट की समस्या का संकेत हो सकता है और जांच जरूरी है.
Car Silencer Water Dripping: वाहन मालिकों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि सर्दियों की सुबह या ठंड के मौसम में कार शुरू करने पर उसके साइलेंसर से कुछ देर के लिए पानी की बूंदें टपकना सामान्य है या यह किसी गंभीर समस्या का संकेत है. इस विषय पर एक्सपर्ट ने महत्वपूर्ण और राहत भरी जानकारी साझा की है. एक्सपर्ट के अनुसार, वाहन के साइलेंसर से सीमित मात्रा में पानी का निकलना और फिर अपने आप बंद हो जाना वास्तव में एक सकारात्मक संकेत माना जा सकता है. यह इस बात का संकेत है कि आपका वाहन सही स्थिति में है और उसका इंजन बेहतर तरीके से काम कर रहा है.
ऐसा क्यों होता है?
इस घटना के पीछे का विज्ञान काफी सरल है. जब कोई वाहन कुछ समय तक बंद रहने के बाद पूरी तरह ठंडा हो जाता है और उसे चालू किया जाता है, तो इंजन के अंदर ईंधन के कम्बशन की प्रक्रिया शुरू होती है. इस प्रक्रिया के दौरान निकलने वाली गैसों में जलवाष्प एक प्रमुख by-product होती है. जब यह गर्म जलवाष्प वाहन के ठंडे साइलेंसर और निकास पाइपों के संपर्क में आती है, तो यह कंडेनस होकर पानी की छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाती है. यही बूंदें कुछ समय के लिए साइलेंसर से बाहर टपकती दिखाई देती हैं.
इसके क्या मायने हैं?
यह घटना वास्तव में कई सकारात्मक संकेतों को दिखाती है:
- इंजन का कम्बशन प्रोसेस पूर्ण और कुशलता से हो रहा है.
- वाहन का इंजन सही है और सही ढंग से काम कर रहा है.
- ईंधन का उपयोग प्रभावी तरीके से हो रहा है.
चिंता का विषय कब होता है?
एक्सपर्ट के मुताबिक, इस सामान्य घटना और किसी गड़बड़ी के बीच अंतर करना आवश्यक है. निम्नलिखित स्थितियों में वाहन की जांच करवानी चाहिए:
- यदि साइलेंसर से पानी का रिसाव लगातार और अधिक मात्रा में हो रहा हो, तब भी जब इंजन पूरी तरह गर्म हो चुका हो.
- यदि पानी के साथ-साथ सफेद रंग का गाढ़ा धुआं भी निकल रहा हो. यह इंजन के coolant के रिसाव का संकेत हो सकता है.
- यदि पानी निकलने के साथ-साथ वाहन के प्रदर्शन में कमी महसूस हो रही हो या इंजन अत्यधिक गर्म हो रहा हो.
यह भी पढ़ें: TVS Apache के पूरे हुए 20 साल, लिमिटेड एडिशन और नए फ्लैगशिप वेरिएंट्स लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स