बढ़ जाएगी कार की माइलेज, अपनाएं ये टिप्स
कम माइलेज देखकर कई लोग गाड़ी खरीदने का ख्याल भूल जाते हैं. लेकिन आज हम आपको माइलेज से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे जिनके जरिए आप अपनी गाड़ी के माइलेज को बेहतर कर सकते हैं.

एक समय था जब रोटी, कपड़ा, मकान जीवनयापन के लिए जरूरी साधन माने जाते थे. लेकिन आज के परिदृश्य में रोटी, कपड़ा, मकान के साथ गाड़ी भी जुड़ गई है. यहां पर गाड़ी का मतलब बाइक से नहीं, बल्कि कार से है. लोगों का सपना होता है कि उनकी भी अपनी कार हो जिसमें वो अपने परिवार के साथ घूम सकें. लेकिन उस कार और सपने के बीच में गाड़ी की माइलेज आ जाती है. कम माइलेज देखकर कई लोग गाड़ी खरीदने का ख्याल भूल जाते हैं. लेकिन आज हम आपको माइलेज से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे जिनके जरिए आप अपनी गाड़ी के माइलेज को बेहतर कर सकते हैं.
टायर में संतुलित हवा होनी चाहिए
टायर में कम या ज्यादा हवा, दोनों ही स्थिति कार के माइलेज पर असर डाल सकती है. टायर में हवा का कम होना यानी टायर का सड़क से कॉन्टैक्ट ज्यादा होना. इसकी वजह से कार को चलने में ज्यादा पेट्रोल की जरूरत पड़ती है. उसका असर आपके कार के माइलेज पर पड़ सकता है. वहीं टायर में ज्यादा हवा होना भी ठीक नहीं है. ऐसा होने से सड़क पर कार का ग्रिप नहीं बन पाता है जिससे पानी वाली जगहों पर टायर के स्लिप होने का खतरा बना रह सकता है. इसीलिए कार के निर्माताओं के निर्दश का पालन कर बताए गए लेवल तक ही हवा रखें.
मक्खन की तरह इस्तेमाल करें
कार चलाते वक्त उसके एक्सीलेटर से लेकर ब्रेक और गियर तक का इस्तेमाल काफी सहज तरीके से करना चाहिए. फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म देखने के बाद सड़क पर गाड़ी को तेज चलाना और अचानक से ब्रेक लगाना मजेदार लग सकता है लेकिन इसका असर आपके कार और पेट्रोल एफिशिएंसी को नुकसान पहुंचा सकता है.
कम ट्रिप फायदेमंद होगी
जितनी कम ट्रिप कार से आप लें उतने ही कम पेट्रोल की खपत होती है. इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि एक ट्रिप में जितने काम हैं वो हो जाए. क्योंकि आप जितनी बार इंजर चालू करेंगे, आपकी कार उतना ही अतिरिक्त पेट्रोल की खपत करेगी.
शीशे को बंद रखने में ही भलाई
कार चलाते वक्त उसके शीशों का बंद रखना असल में आपके पेट्रोल के खपत को कम कर सकता है. इसके पीछे का कारण ऐयरोडाइनेमिक्स है. उदारण से समझते हैं, आपके कार की स्पीड अगर तेज है और कहीं थोड़ा कांच खुला हुआ है. ऐसे में जो हवा उस खुले कांच से गाड़ी में जाएगी उसका असर कार के चलने वाले प्रेशर पर पहुंचेगा. उस प्रेशर के कारण पेट्रोल की खपत बढ़ जाएगी जिसका असर कार के माइलेज पर पड़ेगा.
लो गियर में कम चलाएं गाड़ी
आपकी कार जब लो गियर में चलती है तब वह ज्यादा पेट्रोल कनज्यूम करती है. इसीलिए चाहिए कि जितनी जल्दी हो सके गियर को बढ़ाया जाए.
कार को हल्का रखें
कार को हल्का रखने का मतलब उसमें रखे गैरजरूरी सामानों से है. कई बार गाड़ियों में कुछ बगैर काम के भारी-भरकम सामान पड़े होते हैं. उनकी वजह से कार को चलने में ज्यादा पेट्रोल लगता है जिससे माइलेज भी कमी आती है. इसीलिए कार को जितना हो सके हल्का रखें.
Latest Stories

Jaguar Land Rover की सेल में 11 फीसदी की गिरावट, यूरोप, अमेरिका समेत ब्रिटेन में कम बिकीं गाड़ियां; ये हैं असली वजह

क्या गाड़ी चलाते समय स्टीयरिंग में होती है वाइब्रेशन या एक साइड भागती है कार, हो सकती है ये गड़बड़ी; हो जाएं अलर्ट

Tata की ये कारें हुई महंगी, जानें कितने बढ़ गए Tiago, Curvv और Tigor के दाम; Nexon पर राहत
