2026 में EV से होगा भारतीय बाजार गुलजार, 6 नई इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च; Tata से Kia तक शामिल

भारत का पैसेंजर व्हीकल बाजार 2026 में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है. आने वाले साल में भारत में 6 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने जा रही हैं, जिनमें मारुति सुजुकी ई विटारा, टाटा सिएरा ईवी, टाटा अविन्या ईवी और विनफास्ट लिमो ग्रीन शामिल हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल Image Credit: ai generated

Electric cars India 2026: भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट 2026 में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. आने वाले साल में कम से कम 6 नई इलेक्ट्रिक कारें भारतीय सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं. खास बात यह है कि इन लॉन्च में न केवल पहले से मौजूद कंपनियां अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेंगी, बल्कि कुछ दिग्गज ऑटो ब्रांड पहली बार भारत में अपनी प्योर इलेक्ट्रिक कार भी पेश करेंगे. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टोयोटा, किया और वियतनाम की कंपनी विनफास्ट जैसे नाम 2026 के EV रोडमैप को बेहद मजबूत बनाते दिख रहे हैं.

Maruti Suzuki e Vitara

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा का लॉन्च जनवरी 2026 में तय माना जा रहा है. लंबे समय से इसके लॉन्च में देरी होती रही है, लेकिन अब कंपनी ने इसे बाजार में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है. यह इलेक्ट्रिक SUV दो बैटरी पैक विकल्पों 49 kWh और 61 kWh के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि टॉप वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर करीब 543 किलोमीटर तक की रेंज देगा. यह मॉडल हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व EV और MG विंडसर EV को कड़ी टक्कर देगा.

Tata Sierra EV

टाटा मोटर्स की आइकॉनिक सिएरा अब इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करने जा रही है. हाल ही में इसके ICE वर्जन की लॉन्चिंग के बाद 2026 में सिएरा EV को पेश किया जाएगा. यह टाटा के नए Acti.ev Plus प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो टाटा हैरियर EV में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें दो बैटरी विकल्प, करीब 500 किलोमीटर की रेंज और ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिल सकता है.

Tata Avinya EV

2026 की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक लॉन्च में टाटा अविन्या का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है. यह टाटा मोटर्स के नए प्रीमियम EV ब्रांड की शुरुआत होगी. अविन्या X कॉन्सेप्ट से प्रेरित यह कूप SUV फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और मिनिमलिस्ट इंटीरियर के साथ आएगी. यह टाटा के Gen 3 EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिससे लंबी रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है.

Kia Syros EV

किया सायरोस का इलेक्ट्रिक वर्जन 2026 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की संभावना है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके टेस्ट मॉडल देखे जा चुके हैं. सायरोस EV को बजट इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश किया जाएगा, जो टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 को टारगेट करेगी.

Toyota Urban Cruiser EV

टोयोटा की पहली प्योर इलेक्ट्रिक SUV भारत में मार्च 2026 में दस्तक दे सकती है. यह मारुति सुजुकी ई विटारा का टोयोटा वर्जन होगी और दोनों में कई तकनीकी फीचर्स साझा किए जाने की उम्मीद है. बैटरी, रेंज और पावरट्रेन भी काफी हद तक समान रहने की संभावना है.

VinFast Limo Green

वियतनाम की EV निर्माता विनफास्ट 2026 में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लिमो ग्रीन लॉन्च करेगी. फरवरी 2026 में आने वाली यह 7 सीटर इलेक्ट्रिक MPV 60.1 kWh बैटरी के साथ करीब 450 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. यह किया कैरेंस क्लैविस EV और BYD eMAX 7 को कड़ी टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो फेज V को दी मंजूरी, 12015 करोड़ रुपये से होगा विस्तार… बनेंगे 13 नए स्टेशन