कार में इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगवाते समय रखें इन बातों का ध्यान, जान लें सही तरीका; नहीं तो हो सकता है नुकसान
कार में इन्फोटेनमेंट सिस्टम इंस्टॉल करते समय कई तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं का ध्यान रखना जरूरी होता है. गलत इंस्टॉलेशन से शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग और इलेक्ट्रिकल फेलियर की आशंका रहती है. ये जानना जरूरी है कि किस तरह सही वायरिंग, OEM ब्रांड, प्रोफेशनल मैकेनिक और थर्मल मैनेजमेंट से सिस्टम को सुरक्षित और टिकाऊ बनाया जा सकता है.

Infotainment System Installation: आजकल कारों में हाई-टेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम का चलन तेजी से बढ़ रहा है. GPS, टचस्क्रीन, ब्लूटूथ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स ड्राइविंग को आसान और मनोरंजक बनाते हैं. हालांकि, इन्हें गलत तरीके से इंस्टॉल करने या गलत इस्तेमाल से कार की इलेक्ट्रिकल व्यवस्था खराब हो सकती है, यहां तक कि आग लगने का भी खतरा हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगवाते समय कौन-कौन सी जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए.
कार के अनुसार चुनें सिस्टम
हर कार की वायरिंग और बैटरी कैपिसिटी अलग होती है. ऐसे में हमेशा OEM या विश्वसनीय ब्रांड का सिस्टम ही लगवाना चाहिए. लोकल या कामचलाऊ सिस्टम से कार की इलेक्ट्रिकल यूनिट पर असर पड़ सकता है.
अनुभवी मैकेनिक से ही कराएं इंस्टॉलेशन
इन्फोटेनमेंट सिस्टम हमेशा अनुभवी ऑटो इलेक्ट्रीशियन से ही लगवाएं. गलत कनेक्शन से शॉर्ट सर्किट, बैटरी ड्रेन या अन्य इलेक्ट्रिकल खराबियां हो सकती हैं. प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन सिस्टम की लाइफ और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाता है.
वायरिंग और फ्यूज की जांच जरूरी
सिस्टम की पावर आवश्यकता के अनुसार वायरिंग और फ्यूज को अपग्रेड करना बेहद जरूरी है. पुरानी या कमजोर वायरिंग ओवरहीटिंग या शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकती है.
स्पीकर और एम्पलीफायर भी करें अपग्रेड
अगर आप हाई-पावर सिस्टम लगवा रहे हैं तो उसके अनुसार स्पीकर और एम्पलीफायर भी अपग्रेड करने होंगे. गलत कॉम्बिनेशन से साउंड क्वालिटी पर असर पड़ सकता है और सिस्टम जल्दी खराब हो सकता है.
थर्मल मैनेजमेंट का रखें ध्यान
डैशबोर्ड में पर्याप्त वेंटिलेशन होना जरूरी है, ताकि सिस्टम ओवरहीट न हो. थर्मल मैनेजमेंट के अभाव में सिस्टम की क्षमता प्रभावित हो सकती है और डिवाइस जल्दी खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कितना होना चाहिए टायर प्रेशर, सेफ ड्राइविंग के लिए जान लें जरूरी टिप्स
सेफ्टी उपाय अपनाना न भूलें
महंगे इन्फोटेनमेंट सिस्टम की सुरक्षा जरूरी है. सिस्टम को कस्टम फिटिंग के साथ इंस्टॉल कराएं ताकि उसे आसानी से निकाला न जा सके. एंटी-थीफ्ट स्क्रू का इस्तेमाल करें और अंधेरी या सुनसान जगहों पर कार खड़ी करने से बचें.
Latest Stories

Ather Rizta S का नया अवतार, 3.7 kWh बैटरी के साथ मिलेगी 159 किमी की रेंज; जानें क्या है कीमत

बारिश के मौसम में कितना होना चाहिए टायर प्रेशर, सेफ ड्राइविंग के लिए जान लें जरूरी टिप्स

Ola, Uber और Rapido अब पीक ऑवर में ले सकेंगे डबल किराया, बेस किराए में बढ़ोतरी को हरी झंडी
