Ather Rizta S का नया अवतार, 3.7 kWh बैटरी के साथ मिलेगी 159 किमी की रेंज; जानें क्या है कीमत
Ather Energy ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta S का नया 3.7 kWh बैटरी वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी IDC रेंज 159 किमी है. अब Rizta S और Z दोनों ट्रिम्स में बड़ी बैटरी का विकल्प उपलब्ध है. स्कूटर Ather Grid फास्ट चार्जिंग नेटवर्क सपोर्ट करता है और 34 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ आता है.

Ather Rizta S: भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ather Energy ने आज अपने लोकप्रिय मॉडल Rizta के S वेरिएंट में 3.7 kWh की बड़ी बैटरी वाला नया विकल्प पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 1,37,047 रुपये रखी गई है. इस नए वेरिएंट की IDC-certified रेंज 159 किमी है, जो शहरी और हाईवे यात्राओं के लिए एक बेहतर विकल्प प्रदान करती है.
Rizta लाइनअप का विस्तार
Ather Rizta, जो पहले से ही कंपनी की कुल बिक्री का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा रखता है, अब S और Z दोनों ट्रिम्स में 2.9 kWh और 3.7 kWh की दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है. पहले S ट्रिम में केवल 2.9 kWh बैटरी (123 किमी रेंज) का विकल्प था, जबकि Z ट्रिम में दोनों बैटरी विकल्प मौजूद थे. इस अपडेट के बाद अब ग्राहक दोनों वेरिएंट्स में बड़ी बैटरी चुन सकते हैं. बड़े 3.7 kWh बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर 159 किमी (IDC) तक की रेंज देता है.
चार्जिंग और वारंटी
Rizta सीरीज Ather Grid नेटवर्क को सपोर्ट करती है, जिसमें देशभर में 3,900 से अधिक fast-charging points उपलब्ध हैं. बड़ी बैटरी होने के बावजूद चार्जिंग समय कम ही रखा गया है. इसके अलावा, स्कूटर में 34-लीटर की under-seat storage space भी दी गई है.
सभी Ather स्कूटरों की तरह, 3.7 kWh बैटरी पैक वाले Rizta S में Ather Eight70 वारंटी प्रोग्राम का विकल्प मिलता है, जो 8 साल या 80,000 किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी प्रदान करता है. साथ ही, यह ओनरशिप पीरियड के दौरान न्यूनतम 70 फीसदी बैटरी हेल्थ की गारंटी देता है.
बाजार में प्रभाव और बिक्री
Ather Rizta ने लॉन्च के सिर्फ एक साल के भीतर ही 1,00,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इसकी सफलता यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब प्रीमियम और फीचर-पैक्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं. 3.7 kWh वाले S ट्रिम के आने से Ather, Ola S1 Pro, TVS iQube और Bajaj Chetak जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा को और मजबूत करेगा.
यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कितना होना चाहिए टायर प्रेशर, सेफ ड्राइविंग के लिए जान लें जरूरी टिप्स
बुकिंग्स
Rizta S 3.7 kWh की बुकिंग्स Ather की वेबसाइट और डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी हैं. डिलीवरी इसी महीने से शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन भी बढ़ा रही है.
Latest Stories

बारिश के मौसम में कितना होना चाहिए टायर प्रेशर, सेफ ड्राइविंग के लिए जान लें जरूरी टिप्स

Ola, Uber और Rapido अब पीक ऑवर में ले सकेंगे डबल किराया, बेस किराए में बढ़ोतरी को हरी झंडी

अपने FASTag पर कैसे एक्टिवेट करें एनुअल पास? जानें- क्या है तरीका और कितना समय लगेगा
