बारिश के मौसम में कितना होना चाहिए टायर प्रेशर, सेफ ड्राइविंग के लिए जान लें जरूरी टिप्स
मानसून में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए टायर प्रेशर का सही होना बेहद जरूरी है. बारिश के मौसम में गलत टायर प्रेशर वाहन की ग्रिप और ब्रेकिंग पर असर डाल सकता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. बारिश में टायर प्रेशर कितना होना चाहिए, उसे चेक करने का सही तरीका क्या है, और किन सावधानियों का रखें ये जानना जरूरी है.

Tyre Pressure: मानसून की शुरुआत हो चुकी है और कई राज्यों में बारिश दस्तक दे चुकी है. इस मौसम में वाहन की सुरक्षा और परफॉरमेंस के लिए टायर प्रेशर का सही होना बेहद जरूरी है. मानसून के दौरान सड़कों पर चलते समय गलत टायर प्रेशर न केवल वाहन की हैंडलिंग को प्रभावित करता है, बल्कि एक्सीडेंट का कारण भी बन सकता है. ऐसे में बारिश के मौसम में टायर प्रेशर कितना होना चाहिए, यह जानना हर ड्राइवर के लिए आवश्यक है. तो आइए जानते हैं कि मानसून के दौरान टायर प्रेशर कितना होना चाहिए.
बारिश में टायर प्रेशर का महत्व
बारिश के दिनों में सड़कें गीली और फिसलन भरी होती हैं, जिससे टायर और सड़क के बीच की ग्रिप कम हो जाती है. सही टायर प्रेशर वाहन को बेहतर संतुलन देता है और पानी की वजह से टायर का सड़क से संपर्क कम होने के खतरे को घटाता है. अगर टायर का प्रेशर अधिक या कम है, तो वाहन की ब्रेकिंग दूरी बढ़ सकती है और मोड़ लेते समय कंट्रोल खोने का जोखिम रहता है.
टायर प्रेशर कितना होना चाहिए?
- सामान्य स्थिति में: अधिकांश कारों के लिए टायर प्रेशर 30–35 PSI के बीच उपयुक्त माना जाता है.
- बारिश के मौसम में: कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि मानसून के दौरान टायर प्रेशर को मैन्युफैक्चरर द्वारा सुझाए गए प्रेशर से 2–3 PSI कम रखना चाहिए. इससे टायर की ग्रिप बेहतर होती है वॉटर डिस्पर्सल भी बढ़ जाती है.
टायर प्रेशर चेक करने का सही तरीका
- टायर को ठंडा रखें: गाड़ी चलाने के तुरंत बाद टायर प्रेशर न चेक करें, क्योंकि गर्म टायर में प्रेशर अधिक दिखता है.
- गुड क्वालिटी प्रेशर गेज का उपयोग करें: पेट्रोल पंप के डिजिटल गेज या अच्छी क्वालिटी के मैन्युअल गेज का प्रयोग करें.
- स्पेयर टायर को न भूलें: अक्सर लोग स्पेयर टायर का प्रेशर चेक करना भूल जाते हैं, जो आपात स्थिति में बेहद काम आता है.
यह भी पढ़ें: Ola, Uber और Rapido अब पीक ऑवर में ले सकेंगे डबल किराया, बेस किराए में बढ़ोतरी को हरी झंडी
अन्य सावधानियां
- टायर की गहराई (ट्रेड डेप्थ) चेक करें: यदि टायर का ट्रेड 3 मिमी से कम रह गया है, तो उसे तुरंत बदल दें, क्योंकि यह गीली सड़कों पर पानी को सही ढंग से नहीं हटा पाता.
- टायर बैलेंसिंग और व्हील अलाइनमेंट: यदि वाहन एक ओर खिंचता है या स्टीयरिंग में कंपन महसूस होता है, तो तुरंत मैकेनिक से जांच करवाएं.
Latest Stories

Ather Rizta S का नया अवतार, 3.7 kWh बैटरी के साथ मिलेगी 159 किमी की रेंज; जानें क्या है कीमत

Ola, Uber और Rapido अब पीक ऑवर में ले सकेंगे डबल किराया, बेस किराए में बढ़ोतरी को हरी झंडी

अपने FASTag पर कैसे एक्टिवेट करें एनुअल पास? जानें- क्या है तरीका और कितना समय लगेगा
