Kawasaki Z1100 Launched: 1100cc इंजन और ₹12.79 लाख कीमत के साथ सुपरनेकेड सेगमेंट में धमाका
कावासाकी ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सुपरनेकेड बाइक Z1100 लॉन्च कर दी है. 1100cc इंजन, नए इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स, Showa सस्पेंशन और आक्रामक Sugomi डिजाइन के साथ यह बाइक ₹12.79 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश हुई है. यह सीधे मुकाबले में Honda CB1000 Hornet SP को चुनौती देती है.
Kawasaki ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सुपरनेकेड बाइक Z1100 लॉन्च करके प्रीमियम बाइकिंग सेगमेंट में नई हलचल मचा दी है. लंबे समय से बंद हो चुकी Z1000 की जगह यह नया मॉडल न सिर्फ ज्यादा बड़े इंजन के साथ आया है, बल्कि डिजाइन, फीचर्स और तकनीक के मामले में भी पूरी तरह अपग्रेड होकर आया है. ₹12.79 लाख की एक्स-शोरूम कीमत इसे अपने कंपटीटर से भी ज्यादा आकर्षक बनाती है.
Sugomi स्टाइल में वाइब्रेंट डिजाइन
Z1100 का डिजाइन कावासाकी की मशहूर Sugomi फिलॉसफी पर आधारित है, जो इसे सड़क पर बेहद वाइब्रेंट और प्रीमियम लुक देती है. बाइक में ट्विन LED हेडलैम्प, शार्प टेल सेक्शन और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे इसकी रोड प्रेजेंस काफी दमदार हो जाती है. यह डिजाइन Z सीरीज की पहचान को आगे बढ़ाता है.
1100cc इंजन के साथ ज्यादा पावर
नए Z1100 में 1,099cc का इनलाइन-फोर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो Ninja 1100SX से लिया गया है. यह इंजन 9,000 rpm पर 136 hp की पावर और 7,600 rpm पर 113 Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और Kawasaki Quick Shifter दिया गया है, जिससे अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट दोनों क्लचलेस हो जाते हैं. बाइक का कर्ब वेट 221 किलो है, जो इसके इंटरनेशनल वर्जन के बराबर है.
फीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़ा बदलाव
कावासाकी ने Z1100 को 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले और फुल इलेक्ट्रॉनिक पैकेज के साथ पेश किया है. इसमें 5-axis IMU, तीन लेवल की ट्रैक्शन कंट्रोल, दो पावर मोड, क्रूज़ कंट्रोल, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और डुअल-चैनल ABS शामिल हैं. Bluetooth कनेक्टिविटी से राइडर को नेविगेशन, कॉल-अलर्ट और ऐप-बेस्ड फीचर्स मिलते हैं.

बाइक में फ्रंट और रियर दोनों तरफ Showa की फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन यूनिट्स दी गई हैं, जो बेहतर राइड क्वालिटी और स्टेबिलिटी देती हैं. ब्रेकिंग के लिए Tokico कैलिपर्स और Dunlop Sportmax Q5A टायर्स (120/70-ZR17 फ्रंट, 190/50-ZR17 रियर) लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक की दुनिया में Royal Enfield की एंट्री, 2027 में लॉन्च होगी Flying Flea, जानें क्या होंगी खासियतें
एक ही वेरिएंट, कम कीमत में कड़ी टक्कर
भारत में फिलहाल Z1100 Metallic Grey कलर में और बिना SE ट्रिम के उपलब्ध होगी. यह सीधे मुकाबला Honda CB1000 Hornet SP से करती है, जिसकी कीमत ₹13.29 लाख है. कम कीमत की वजह से Z1100 सुपरनेकेड सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है.
Latest Stories
रिजर्व में गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी, फ्यूल पंप से लेकर इंजेक्टर तक सबको करता है खराब; नुकसान से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका
Honda ने CB1000 Hornet SP बाइक की रिकॉल की घोषणा की, खराब पार्ट की होगी फ्री बदली
इलेक्ट्रिक की दुनिया में Royal Enfield की एंट्री, 2027 में लॉन्च होगी Flying Flea, जानें क्या होंगी खासियतें
अगले 3 महीने Tata का टशन! Sierra से लेकर Punch तक… लॉन्च होंगी 6 नई कारें; जानें कौन-सी SUV आएगी कब
