हेलीकॉप्टर से पहुंचे 6 करोड़ की बेंटले लेने, केरल के बिजनेसमैन का शाही अंदाज वायरल; सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

केरल के मलप्पुरम निवासी बिजनेसमैन मूसा हाजी ने 6 करोड़ की Bentley Bentayga EWB SUV की डिलीवरी लेने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. यह भव्य अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लग्जरी परफ्यूम ब्रांड ‘Fragrance World’ के मालिक मूसा का यह शाही अंदाज भारत में लग्जरी कारों के बढ़ते क्रेज को दिखाता है.

केरल के बिजनेसमैन ने हेलीकॉप्टर से ली बेंटले की डिलीवरी Image Credit: money9live.com

Bentley Bentayga: पिछले कुछ दशकों में भारत में अमीर व्यापारियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इनमें से कई जहां देश में ही बसे हुए हैं, वहीं कुछ काम और बिजनेस के सिलसिले में विदेश भी चले गए हैं. इनमें से कई व्यापारियों के पास महंगी कारें हैं और वे अक्सर अपनी लग्जरी गाड़ियों के कारण चर्चा में रहते हैं. ऐसे में भारत के एक और अमीर बिजनेसमैन की शाही जीवनशैली एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला केरल के मलप्पुरम जिले का है, जहां एक उद्यमी ने अपनी नई बेंटले बेंटायगा EWB लग्जरी SUV की डिलीवरी लेने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हेलीकॉप्टर से पहुंचे डिलीवरी लेने

कार क्रेजी इंडिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में मलप्पुरम के व्यापारी पोलैंड मूसा (मूसा हाजी) को देखा जा सकता है, जो अपनी नई बेंटले बेंटायगा की डिलीवरी लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचे. मूसा हाजी ‘Fragrance World’ नामक एक लग्जरी परफ्यूम कंपनी के मालिक हैं, जो पुरुषों और महिलाओं के लिए प्रीमियम फ्रेगरेंस प्रोडक्ट्स बेचती है.

वीडियो की शुरुआत में एक हेलीकॉप्टर को मलप्पुरम की एक हवेली के ऊपर उड़ते हुए दिखाया गया है. जमीन पर तीन लग्जरी SUV- एक रेंज रोवर, एक लैंड रोवर डिफेंडर 110 और एक टोयोटा लैंड क्रूजर काफिले की शक्ल में डिलीवरी स्थान की ओर बढ़ते हैं. हेलीकॉप्टर एक खुले मैदान में उतरता है, जहां नीले कपड़े से ढकी बेंटले बेंटायगा पहले से खड़ी होती है. मूसा हाजी और उनके साथी कार के पास जाकर जैसे ही कपड़ा हटाते हैं, सामने रोज गोल्ड शेड में पेंट की गई चमचमाती बेंटायगा नजर आती है.

बेंटले बेंटायगा EWB की खासियत

यह कोई साधारण बेंटायगा नहीं, बल्कि एक्सटेंडेड व्हीलबेस (EWB) वाला सिग्नेचर एडिशन है, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये से शुरू होती है. इसका इंटीरियर टैन और बेज कलर में कस्टमाइज्ड है और इसमें एयरलाइन-स्टाइल सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और पावर-असिस्टेड दरवाजे जैसी लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं.

इस SUV में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा है, जो 550 PS पावर और 770 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. यह रोल्स-रॉयस कलिनन और मर्सिडीज-मेबैक GLS600 जैसी हाई-एंड कारों को सीधी टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें: Honda CB1000 Hornet SP भारत में हुई लॉन्च, पावर, फीचर्स और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानें कीमत

लग्जरी कारों का बढ़ता क्रेज

पिछले कुछ वर्षों में भारत में अमीर व्यापारियों और सेलिब्रिटीज के बीच लग्जरी कारों की मांग तेजी से बढ़ी है. अब ग्राहक सिर्फ महंगी कारें ही नहीं खरीद रहे हैं, बल्कि उनकी डिलीवरी को भी यादगार बनाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं. मूसा हाजी का यह हेलीकॉप्टर वाला डिलीवरी अनुभव इसी ट्रेंड का हिस्सा है.