कार की छत पर सामान ले जाने का है शौक? पहले जान लें ये जरूरी ट्रैफिक नियम, वरना पड़ सकता है महंगा!

क्या आप गाड़ी की छत पर सामान ले जाने के लिए लगेज कैरियर का इस्तेमाल करते हैं? तो पहले जान लें इससे जुड़े जरूरी ट्रैफिक नियम. कुछ राज्यों में RTO की परमिशन जरूरी है, और नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये तक का चालान लग सकता है. जानिए मोटर व्हीकल एक्ट में क्या कहा गया है, कब कैरियर वैध है और कब अवैध.

लगेज कैरियर Image Credit: money9live.com

Luggage Carrier Rules: गाड़ी की छत पर लगेज कैरियर लगवाना आजकल आम बात हो गई है. अक्सर आपने लोगों को ऐसे कैरियर लगी गाड़ियों में सफर करते देखा होगा. जब लोग घूमने का प्लान बनाते हैं और सामान अधिक होता है, तो वे इसका इस्तेमाल करते हैं. कई लोग अपनी गाड़ी में इसे लगवाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले यह जानना जरूरी है कि यह वैध है या अवैध. साथ ही इससे संबंधित कुछ नियम भी हैं. अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो 5000 रुपये तक का चालान कट सकता है. तो आइए जानते हैं इससे जुड़े नियमों के बारे में.

क्यों किया जाता है कैरियर का इस्तेमाल?

कैरियर का इस्तेमाल आमतौर पर सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए किया जाता है. कई बार गाड़ी में पर्याप्त जगह न होने की स्थिति में इसकी आवश्यकता होती है. अगर आप किसी विशेष प्रकार के या कांच जैसे नाजुक सामान को कैरियर में रखकर ले जाना चाहते हैं, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kia Carens Clavis भारत में लॉन्च, कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू; मिल रहा है 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स

क्या हैं नियम

वैसे तो गाड़ी पर लगेज कैरियर लगवाना वैध है, लेकिन कुछ राज्यों में इसके लिए आपको RTO से अनुमति लेनी पड़ सकती है. कई राज्यों में कैरियर लगवाने पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जाती है, इसलिए RTO से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य हो सकता है. मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार प्राइवेट लगेज कैरियर लगाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन अगर आपकी गाड़ी 10 साल से अधिक पुरानी है, तो इसके लिए अनुमति नहीं मिल सकती.

ऐसे में कैरियर लगवाने से पहले राज्य के नियमों की जानकारी अवश्य ले लें और उनका पालन करें. इसके अलावा, आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जिन राज्यों में इसे लगाने को लेकर नियम-कानून बने हैं, वहां कैरियर की ऊंचाई अधिकतम 3-4 इंच ही होनी चाहिए. इसलिए गलती से भी इससे बड़ा कैरियर न लगवाएं.