इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर छप्परफाड़ फायदे, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन; सरकार से भी मिलेगी सीधी छूट

बढ़ती महंगाई और ईंधन संकट के इस दौर में एक ऐसा विकल्प सामने आया है जो न केवल आपकी जेब पर हल्का पड़ेगा, बल्कि पर्यावरण को भी राहत देगा. दिलचस्प बात ये है कि इस विकल्प को अपनाने के लिए बैंकों ने भी अपनी पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं.

ईवी गाड़ियों पर छूट Image Credit: FreePik

EV loan: बढ़ती महंगाई, ईंधन की ऊंची कीमतें और प्रदूषण से जुड़ी चिंता के बीच अब भारत में लोग पारंपरिक पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. इस बदलाव के पीछे पर्यावरण के प्रति जागरूकता तो है ही लेकिन आसान फाइनेंसिंग विकल्पों बढ़ती मांग का एक बढ़ा कारण है. बैंकों ने इस ग्रीन क्रांति को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर कार लोन की ब्याज दरें कम रखनी शुरू कर दी हैं. ऐसे में सवाल है कि इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना किस लिहाज से फायदे का सौदा है और कौन-कौन से बैंक दे रहे हैं सस्ते लोन?

इलेक्ट्रिक वाहन लोन क्या है?

HDFC बैंक के मुताबिक, “ईवी कार लोन एक ऐसा ऑटो लोन है जो विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए डिजाइन किया गया है. यह पारंपरिक कार लोन की तरह ही काम करता है, जिसमें बैंक आपको वाहन खरीदने के लिए पैसा देता है और आप उसे मासिक किस्तों में चुकाते हैं.”

किस बैंक में कितना सस्ता ईवी लोन?

ईवी लोन को लेकर बैंकबाजार डॉट कॉम द्वारा 22 मई, 2025 को जारी आंकड़ों के मुताबिक, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में ब्याज दरें इस प्रकार हैं:

क्यों लें इलेक्ट्रिक वाहन?

नीति आयोग के अनुसार, ईवी पर कई प्रकार के फायदे मिलते हैं: