गाड़ी चलते-चलते रुक जाती है? हो सकता है ये बड़ा कारण; ऐसे करें समाधान
अगर आपकी गाड़ी बार-बार मिसफायर कर रही है, ट्रैफिक में रुक-रुक कर चल रही है या झटके के साथ बंद हो जाती है, तो इसके पीछे के प्रमुख कारण जानना बेहद जरूरी है. साथ ही, इस समस्या का समाधान कैसे किया जाए, यह जानना भी आवश्यक है. अगर आप भी बार-बार ऐसी समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं, तो आपको इसका समाधान अवश्य जानना चाहिए. यह आपकी कार की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने में मदद करेगा.
Car misfire solution: कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी बार-बार मिसफायर करती है, ट्रैफिक में रुक-रुक कर चलती है या अचानक झटके लेकर बंद हो जाती है. यह समस्या अक्सर गाड़ियों में होती रहती है. यह परेशानी आपके वाहन के इंजन, फ्यूल सिस्टम या इग्निशन सिस्टम से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, आप इसके कारण का पता आसानी से लगा सकते हैं. अगर आपकी गाड़ी में भी यह दिक्कत आ रही है, तो यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि यह समस्या क्यों होती है और इसका समाधान क्या है.
गाड़ी के मिसफायर या बार-बार बंद होने के प्रमुख कारण
- स्पार्क प्लग की खराबी – स्पार्क प्लग का घिस जाना या गंदा होना इंजन के मिसफायर का सबसे आम कारण होता है. अगर प्लग ठीक से स्पार्क नहीं करता, तो इंजन सही से काम नहीं करता है.
- फ्यूल फिल्टर का बंद होना – गंदा फ्यूल फिल्टर ईंधन की सप्लाई को रोकता है, जिससे गाड़ी झटके लेकर बंद हो जाती है.
- इग्निशन कॉइल की समस्या – यदि कॉइल खराब हो, तो स्पार्क प्लग तक बिजली नहीं पहुंचेगी, जिससे इंजन मिसफायर करेगा.
- एयर फिल्टर का बंद होना – यह इंजन में जाने वाली हवा को साफ करता है. अगर यह गंदा या बंद हो जाए, तो हवा का फ्लो कम हो जाता है.
- फ्यूल पंप का खराब होना – यदि पंप ठीक से काम नहीं करता, तो इंजन को पर्याप्त ईंधन नहीं मिलता और गाड़ी बंद हो जाती है.
- ईसीयू (ECU) में गड़बड़ी – इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट में खराबी आने पर इंजन का प्रदर्शन बिगड़ सकता है.
कैसे मालूम करें समस्या
- स्पार्क प्लग चेक करें – प्लग निकालकर देखें, अगर यह काला या गीला है, तो इसे बदल दें.
- फ्यूल फिल्टर देखें – अगर फिल्टर गंदा है, तो उसे साफ करें या बदल दें.
- इग्निशन कॉइल टेस्ट करें – मल्टीमीटर से कॉइल का रेजिस्टेंस चेक करें.
- एयर फिल्टर की जांच करें – अगर यह गंदा है, तो इसे तुरंत बदल दें.
- फ्यूल पंप की आवाज सुनें – इग्निशन ऑन करते ही पंप से हल्की आवाज आनी चाहिए, नहीं सुनाई दे तो यह खराब हो सकता है.
- ईसीयू स्कैन करवाएं – यदि कोई वॉर्निंग लाइट जल रही हो, तो मैकेनिक से स्कैन करवा लें.
यह भी पढ़ें: Adani ग्रुप ने AWL में बेची 20 फीसदी हिस्सेदारी, 7150 करोड़ रुपये में हुई डील; शेयर 6 फीसदी उछले
कैसे करें इलाज
अगर आपकी गाड़ी मिसफायर करती है, झटके लेकर बंद हो जाती है या ट्रैफिक में रुक-रुककर चलती है, तो सबसे पहले स्पार्क प्लग, फ्यूल फिल्टर और एयर फिल्टर की जांच करें. गंदे या खराब पार्ट्स को तुरंत बदल दें. इग्निशन कॉइल और फ्यूल पंप की जांच करवाएं. यदि कोई समस्या हो, तो रिपेयर या रिप्लेस करवा लें. ईसीयू स्कैन करवाकर इलेक्ट्रॉनिक गड़बड़ियां पहचानें. इसके साथ ही अच्छी क्वालिटी का फ्यूल भरवाएं और गाड़ी की नियमित सर्विसिंग करवाएं. छोटी दिक्कतों को नजरअंदाज न करें, वरना बाद में बड़ा खर्च उठाना पड़ सकता है.