ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद ‘आकाशतीर’ पर दुनिया की नजर, डीआरडीओ को मिल सकते हैं बड़े ऑर्डर
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत की स्वदेशी एयर डिफेंस प्रणाली 'आकाशतीर' ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में इस अत्याधुनिक प्रणाली ने अहम भूमिका निभाई. आकाशतीर दुश्मन के ड्रोन, विमान और मिसाइल को रियल टाइम में ट्रैक और नष्ट करने में सक्षम है. डीआरडीओ के अनुसार, कई देश अब इस तकनीक में रुचि दिखा रहे हैं.

India Air Defense System: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इस आतंकी घटना का बदला लिया. भारत की जवाबी कार्रवाई के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. पाकिस्तान ने भी भारत पर ड्रोन और अन्य मिसाइलों से हमले की कोशिश की, लेकिन भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें विफल कर दिया. भारत की स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम ‘आकाशतीर’ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई देशों का ध्यान आकर्षित किया है.
डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने पीटीआई से कहा, “निश्चित रूप से, हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मुझे विश्वास है कि अन्य देश भी इसमें रुचि लेंगे.”
क्या है ‘आकाशतीर’
‘आकाशतीर’ एक ऑटोमैटिक एयर डिफेंस सिस्टम है जो दुश्मन के विमानों, ड्रोनों और मिसाइलों का पता लगाने, ट्रैक करने और नष्ट करने में सक्षम है. यह विभिन्न रडार सिस्टम, सेंसर और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को एकीकृत करता है, जिससे यह दुनिया की सबसे तेज और प्रभावी एयर डिफेंस सिस्टम में से एक बन जाती है.
रक्षा मंत्रालय ने इसे “दुनिया में मौजूद किसी भी अन्य प्रणाली की तुलना में तेज देखने, निर्णय लेने और हमला करने वाली प्रणाली” बताया है.
ऑपरेशन सिंदूर में प्रमुख भूमिका
पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ‘आकाशतीर’ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसने भारतीय वायुसेना को शत्रु की गतिविधियों पर रियल टाइम में निगरानी रखने और प्रभावी जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम बनाया. डॉ. कामत ने कहा, “हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें विश्वास है कि अन्य देश भी इसमें रुचि लेंगे.”
यह भी पढ़ें: BrahMos मिसाइल देख कांप गया था पाक, 8 घंटे में खत्म हो गई थी आतंकिस्तान की तैयारी, डरकर पहुंचा था अमेरिका
‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में बड़ा कदम
डॉ. कामत ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, हालांकि अभी और प्रगति की आवश्यकता है. डीआरडीओ अगली पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) पर भी काम कर रहा है, जिसके 2035 तक सेना में शामिल होने की उम्मीद है.
Latest Stories

BrahMos मिसाइल देख कांप गया था पाक, 8 घंटे में खत्म हो गई थी आतंकिस्तान की तैयारी, डरकर पहुंचा था अमेरिका

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का सपना जल्द होगा साकार, पहला स्टेशन सूरत में तैयार; 2026 में शुरू होगा ट्रायल

बुजुर्गों से डॉलर में लूटे करोड़ों, शेल कंपनियों का बिछाया जाल, अमेरिकी कोर्ट में दोषी करार…अब चढ़ा CBI के हत्थे
