इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने टेस्ट कप्तान; मोहम्मद शमी को नहीं मिली जगह, देखें टीम में कौन-कौन
शुभमन गिल इंडियन टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं. वहीं ऋषभ पंत उप-कप्तान चुने गए हैं. BCCI ने मुंबई में हुई मीटिंग में टेस्ट टीम का ऐलान किया गया. साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हुई है. 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं.

India Test Squad For England Tour 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से विदाई के बाद टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान और विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया. चयन बैठक बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित की गई. 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं.
टेस्ट टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी
टीम में शुभमन गिल को कप्तान, ऋषभ पंत को उपकप्तान और विकेटकीपर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव हैं.
इन जगहों पर होगी मैच
यह टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड में खेली जाएगी, जिसमें मैच हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में आयोजित होंगे.
चयन टीम ने किया सेलेक्ट
मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के साथ चयन समिति के सदस्य सुब्रतो बनर्जी भी उपस्थित रहे. यह बैठक पहले आयोजित होनी थी, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण इसे दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया था. इस फैसले ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के फ्यूचर को नई दिशा दी है.
कप्तानी को लेकर उठे सवाल, गिल ने मारी बाजी
टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी को इस टेस्ट में जगह नहीं मिली है. वहीं कप्तानी को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह तय नहीं था कि अगला कप्तान कौन होगा. वरिष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस भूमिका के लिए दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनकी लगातार चोटें उनकी उम्मीदों में बाधा बनीं. वहीं गिल को युवा नेतृत्व के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा था और उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई. उपकप्तानी को लेकर भी चर्चा रही, जिसमें ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी गई है. हालांकि उनके आईपीएल में खराब कप्तानी रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें कप्तानी की दौड़ से बाहर माना गया.
इसे भी पढें- शहरों में फिर दिखने लगा कोविड-19 का साया, दिल्ली से लेकर मुंबई तक अलर्ट पर अस्पताल
Latest Stories

PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल
