KTM 390 Adventure S की लॉन्चिंग का ऐलान, Royal Enfield Himalayan से होगी टक्कर
KTM ने 390 Adventure S और 390 Enduro R के लॉन्च का ऐलान किया है. ये नए मॉडल इंडिया बाइक वीक में पेश किए गए. बुकिंग 10 दिसंबर से शुरू होगी. 390 Adventure S में हाई फेयरिंग, एलईडी लाइटिंग, और 399cc इंजन जैसे फीचर्स हैं.

स्पोर्ट बाइक बनाने वाली कंपनी KTM ने अपने दो नए मॉडल्स के लॉन्च की ऐलान की है. इंडिया बाइक वीक के दौरान पहली बार भारत में 390 Adventure S और 390 Enduro R को पेश किया गया. कंपनी ने बताया कि इन दोनों मॉडलों की बुकिंग 10 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि इनका लॉन्च अगले साल किया जाएगा. आइए, इन दोनों मॉडल्स के बारे में जानते हैं.
इन फीचर्स से लैस है KTM 390 Adventure S
KTM 390 Adventure S का डिजाइन कंपनी की बड़ी एडवेंचर बाइक मॉडल्स के समान है. इसमें शामिल हैं:
- हाई फेयरिंग
- हाई फ्रंट फेंडर
- एलईडी लाइटिंग
- 21-17 वायर स्पोक व्हील सेटअप (Apollo Tramplr टायर्स के साथ)
- फ्रंट और बैक डिस्क ब्रेक
रियर व्हील सेटअप Adventure R मॉडल से एक इंच छोटा है. नई KTM 390 Adventure S में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें 390 ड्यूक के सभी इलेक्ट्रॉनिक एड्स के साथ रैली मोड भी शामिल है.
नई 390 Adventure S के इक्विपमेंट की स्पेसिफिकेशन , जैसे एडजस्टेबल फॉर्क्स, डाइमेंशन्स और सीट की ऊंचाई को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. KTM के इन दोनों बाइक्स के बारे में अधिक जानकारी उनके लॉन्च होने के बाद ही आने की उम्मीद है. कंपनी इन दोनों मॉडल को भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी पेश कर सकती है.
क्या है इंजन स्पेसिफिकेशन?
KTM ने 390 Adventure S और Enduro R मॉडल्स के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि ये 390 ड्यूक को पावर देने वाले 399cc इंजन से लैस होंगे. इस इंजन से 390 Adventure S मॉडल में 45bhp और 39Nm टॉर्क जनरेट होने की उम्मीद है, जिसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स शामिल होगा.
हिमालयन 450 से होगी टक्कर
लॉन्च के बाद KTM 390 Adventure S सीधे टक्कर रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होगी. क्यों की रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक शक्तिशाली एडवेंचर बाइक है, जिसमें 452cc का इंजन और छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. यह बाइक 30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसका कर्ब वेट 196 किलोग्राम है, जो 58% एडवेंचर बाइक्स से हल्की है. इसमें 17 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता और 825 मिमी की सीट ऊंचाई है.
Latest Stories

कार चलाते वक्त नहीं होगी पंचर! बस रखना होगा डैशबोर्ड में बने TPMS पर नजर, जानें कैसे करता है काम

लग्जरी फीचर्स से लैस MG Windsor EV Pro हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये, बुकिंग 8 मई से शुरू

कौन है बलविंदर साहनी, जिसे दुबई में हुई जेल, 75 करोड़ में खरीदी थी नंबर प्लेट, काली बुगाटी से भी खास रिश्ता
