कार-बाइक का चालान खत्म करने का अच्छा मौका, देना होगा कम पैसा, 8 मार्च है तारीख
आपकी भी गाड़ी का चालान बाकी है और आप इसे भरना चाहते हैं, तो आपको मौका मिलने वाला है. 8 मार्च को दिल्ली में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस लोक अदालत में 1.8 लाख लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा. ऐसे में आपके पास चालान भरने का एक अच्छा अवसर है. लोक अदालत में लोग अपना पुराना पेंडिंग चालान माफ या कम कराते हैं.

National Lok Adalat 2025: अगर आपकी गाड़ी का भी चालान दिल्ली में कटा है तो इसे भरने का मौका मिलने वाला है, क्योंकि लोक अदालत का आयोजन होने वाला है. इसका आयोजन दिल्ली के अलग-अलग जिला कोर्ट में होगा, जहां आप अपने लंबित चालान का भुगतान कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय पर अपने चालान का भुगतान करें और अनावश्यक कानूनी परेशानियों से बचें. आइए जानते हैं कि लोक अदालत का आयोजन कब और कहां होने वाला है.
8 मार्च को होगा आयोजन
अगर आपने अब तक लंबित चालान नहीं भरा है, तो आप इसे 8 मार्च को भर सकते हैं. लंबित ट्रैफिक चालानों के निपटारे के लिए 8 मार्च, शनिवार को लोक अदालत का आयोजन होगा. यह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. इस लोक अदालत में चालानों का निपटारा किया जाएगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इसमें 1.80 लाख चालानों का निपटारा किया जाएगा. वाहन मालिकों को चालान डाउनलोड करके लाने की सलाह दी गई है.
कहां होगा आयोजन
लोक अदालत का आयोजन दिल्ली के विभिन्न कोर्ट परिसरों में किया जाएगा. इनमें रोहिणी, द्वारका, कड़कड़डूमा, पटियाला हाउस, साकेत, राउज एवेन्यू और तीस हजारी कोर्ट शामिल हैं. आप इनमें जाकर लोक अदालत में अपने चालान का निपटारा कर सकते हैं. इन अदालतों में कुल 180 बेंच बनाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक बेंच 1,000 मामलों का निपटारा करेगी और कुल 1.8 लाख मामलों को निपटाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रिटेलर्स हो जाएं सावधान! 2025 में यह साइबर हमला कर सकता है आपका कारोबार बर्बाद
30 नवंबर 2024 तक के चालान होंगे स्वीकार्य
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस लोक अदालत में 30 नवंबर 2024 तक के लंबित चालान स्वीकार किए जाएंगे. हालांकि, वे चालान, जो पहले ही इवनिंग या डिजिटल कोर्ट में भेजे जा चुके हैं, लोक अदालत में निपटाए नहीं जाएंगे. इसके अलावा, जिन मामलों को कोर्ट ने संज्ञान में लेने से इनकार कर दिया है, उनका भी निपटारा नहीं किया जाएगा.
ऐसे करें चालान/नोटिस डाउनलोड
चालान और नोटिस 3 मार्च को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किए जा रहे हैं. इसके लिए आपको https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadala वेबसाइट पर जाना होगा. हालांकि, केवल 1.8 लाख चालानों का ही निपटारा किया जाएगा, इसलिए जल्द से जल्द इसे डाउनलोड कर लें.
Latest Stories

कार का ब्रेक फेल होते ही अपनाएं ये 6 टिप्स, नहीं होगा ज्यादा नुकसान

टू-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रहा Ather, Hero MotoCorp समेत ये हैं टॉप निवेशक; 28 अप्रैल को आ रहा है IPO

26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत
