जुलाई के अंत में शुरू होगी महिंद्रा BE 6 पैक टू की डिलीवरी, इतनी होगी कीमत; 20 मिनट में होगी 80% चार्ज
महिंद्रा BE 6 Pack Two इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी जुलाई 2025 के अंत से शुरू होने जा रही है. 79 kWh वेरिएंट की कीमत 23.50 लाख रुपये है और यह 500 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है. महज 20 मिनट में 80 फीसदी चार्जिंग की सुविधा, लेवल 2 ADAS, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे हाई-टेक फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
Mahindra BE 6 Pack Two: महिंद्रा जुलाई 2025 के अंत से अपनी नई BE 6 पैक टू इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसका बेस 59 kWh वेरिएंट 21.90 लाख रुपये से शुरू होता है, जबकि 79 kWh बैटरी वाला पैक टू वेरिएंट 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा. हालांकि, इन कीमतों में चार्जर और इंस्टॉलेशन की लागत शामिल नहीं है. यह वेरिएंट 500 किमी तक की एक्सटेंडेड ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है.
मिलेगा अपग्रेड का मौका
महिंद्रा के अनुसार, भारत में हर 10 मिनट में उनकी एक इलेक्ट्रिक SUV बिकती है. कंपनी ने वेटिंग लिस्ट में मौजूद ग्राहकों को अपनी बुकिंग को 79 kWh वेरिएंट में अपग्रेड करने का विकल्प देने की योजना बनाई है. यह कदम ग्राहकों को बेहतर रेंज और फीचर्स का लाभ उठाने का अवसर देता है.
मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
महिंद्रा BE 6 पैक टू इलेक्ट्रिक SUV लक्जरी और हाई-टेक फीचर्स का बेहतरीन संगम पेश करती है. इसका 79 kWh बैटरी वेरिएंट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, लेवल 2 ADAS और फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है. साथ ही इसमें पैक थ्री से प्रेरित लेदरेट इंटीरियर और आइवरी रूफ फिनिश जैसे अपग्रेड्स भी दिए गए हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
इस मॉडल में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट डिजिटल कॉकपिट, इल्यूमिनेटेड लोगो और विशाल स्टोरेज स्पेस (फ्रंक और ट्रंक) जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल हैं. 5G कनेक्टिविटी, प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स, एलेक्सा सपोर्ट और केबिन प्री-कूलिंग जैसी सुविधाएं इसे टेक-सैवी ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प बनाती हैं.
यह भी पढ़ें: Honda की इस कार पर मिल रही बंपर छूट, ग्राहकों की हो जाएगी मौज; जानें क्या है ऑफर
20 मिनट में होगी 80 फीसदी तक चार्ज
महिंद्रा ने देश भर में 300 से अधिक सर्विस सेंटर्स के नेटवर्क के माध्यम से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में काम किया है. परफॉर्मेंस के लिहाज से BE 6 पैक टू दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 79 kWh (210 kW) और 59 kWh (170 kW) शामिल है.
यह SUV फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जो मात्र 20 मिनट में बैटरी को 20 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज करने की सुविधा देती है. यह फीचर लंबी दूरी की यात्रा के दौरान रेंज एंग्जायटी को काफी हद तक कम कर देता है.