Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी, 58 अरब डॉलर पहुंचा मार्केट कैप, डेढ़ महीने में 25% रिटर्न

मारुति सुजुकी इंडिया दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कार कंपनियों में से एक बन गई है. यह अब दुनिया में आठवें नंबर पर है, अगर हम मार्केट कैपिटल की बात करें. इसने फोर्ड, जनरल मोटर्स और वोक्सवैगन जैसी बड़ी विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. मारुति का मार्केट वैल्यू अब लगभग 58 बिलियन डॉलर है.

Maruti बनी दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी ऑटो कंपनी Image Credit: Money 9 Live

Maruti Suzuki India market cap: मार्केट कैप के हिसाब से Maruti दुनिया की आठवीं सबसे मूल्यवान ऑटोमोबाइल कंपनी है. इसने फोर्ड, जनरल मोटर्स और वोक्सवैगन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. भारत में तो यह टॉप पर काबिज है. नए GST नियमों से छोटी कारें सस्ती हुई हैं. इससे उनकी मांग बढ़ी है. मारुति को इसका बड़ा फायदा मिला, क्योंकि यह छोटी कारों में सबसे ज्यादा बिक्री करती है. आइए, मारुति की इस शानदार कहानी को विस्तार से जानते है.

वैल्यूएबल कार कंपनियों में से एक बन गई मारुति

मारुति सुजुकी इंडिया दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कार कंपनियों में से एक बन गई है. यह अब दुनिया में आठवें नंबर पर है, अगर हम मार्केट कैपिटल की बात करें. इसने फोर्ड, जनरल मोटर्स और वोक्सवैगन जैसी बड़ी विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. मारुति का मार्केट वैल्यू अब लगभग 58 बिलियन डॉलर है. यह इसके जापानी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर से भी ज्यादा है. पिछले कुछ समय से मारुति के शेयरों की कीमत तेजी से बढ़ी है.

टॉप ऑटो गेनर्स

कंपनी का नामशेयर की मौजूदा कीमत (₹)14 अगस्त से बदलाव (%)
मारुति सुजुकी इंडिया16,23625.5
आयशर मोटर्स6,97521.0
अशोक लीलैंड14014.9
हीरो मोटो कॉर्प5,35713.8
समवर्धना मोथरसन10513.2

दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियां

कंपनी का नामरैंक (25 सितंबर)बाजार मूल्य (अरब डॉलर)रैंक (14 अगस्त)
टेस्ला इंक11,472 अरब डॉलर1
टोयोटा मोटर कॉर्प2314 अरब डॉलर2
BYD 3133 अरब डॉलर3
फेरारी एनवी493 अरब डॉलर4
बीएमडब्ल्यू561 अरब डॉलर5
मर्सिडीज-बेंज ग्रुप660 अरब डॉलर6
होंडा मोटर को759 अरब डॉलर8
मारुति सुजुकी इंडिया858 अरब डॉलर10
जनरल मोटर्स को957 अरब डॉलर9
वोल्क्सवैगन एजी1056 अरब डॉलर7
स्रोत: ईकोन / संकलित: ETIG

अगस्त से इसके शेयर 25.5 फीसदी ऊपर चढ़े हैं. इसका कारण है भारत में लागू हुए नए टैक्स नियम. ये नए नियम 22 सितंबर से लागू हुए, जिससे छोटी कारों की बिक्री बढ़ी है. मारुति का मार्केट वैल्यू अब फोर्ड, जनरल मोटर्स और वोक्सवैगन से ज्यादा है. दुनिया में टेस्ला पहले नंबर पर है. इसके बाद टोयोटा, बीवायडी, फेरारी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज हैं. मारुति अब इनके ठीक पीछे आठवें स्थान पर है.

शेयरों का प्रदर्शन

भारत के शेयर बाजार में मारुति का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में कई ऑटो कंपनियां शामिल हैं. यह अगस्त से केवल 11 फीसदी बढ़ा, लेकिन मारुति के शेयर 12,936 रुपये से बढ़कर 16,236 रुपये हो गए. यह तेजी बहुत कम कंपनियों ने दिखाई. विदेशी निवेशक भी मारुति में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि यह भारत में छोटी और सस्ती कारों के बाजार में सबसे आगे है.

सोर्स: Groww

15000 कारों की बुकिंग

नए GST नियमों से छोटी कारें सस्ती हुई हैं. इससे उनकी मांग बढ़ी है. मारुति को इसका बड़ा फायदा मिला, क्योंकि यह छोटी कारों में सबसे ज्यादा बिक्री करती है. ET के हवाले से कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि के समय से हर दिन 15000 कारों की बुकिंग हो रही है. नवरात्रि के पहले दिन मारुति ने 30000 गाड़ियां डिलीवर कीं है. दुनियाभर में कार कंपनियां सप्लाई चेन की समस्याओं और इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत से जूझ रही हैं, लेकिन भारत का कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है. मारुति इस बढ़त का फायदा उठा रही है. इसके छोटी कारों की मांग बढ़ रही है और कंपनी की कमाई का अनुमान भी बेहतर हुआ है.

सोर्स: गूगल AI