Maruti की EV सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री! कल लॉन्च होने जा रही है e Vitara; फीचर्स के साथ जानें कितनी होगी कीमत
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV कल 2 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च करने वाली है. खास बात यह है कि यह गाड़ी पिछले कई महीनों से गुजरात प्लांट में बन भी रही है और इसके एक्सपोर्ट मॉडल पहले ही कई देशों में भेजे जा चुके हैं. e Vitara पूरी तरह नई इलेक्ट्रिक SUV है, यह Grand Vitara का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं है. इसका लुक ज्यादा रग्ड और मॉडर्न है.
Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV का लंबे समय से इंतजार हो रहा था. अब कंपनी इसे कल 2 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च करने वाली है. खास बात यह है कि यह गाड़ी पिछले कई महीनों से गुजरात प्लांट में बन भी रही है और इसके एक्सपोर्ट मॉडल पहले ही कई देशों में भेजे जा चुके हैं. कंपनी ने हाल ही में अपनी SUV लाइनअप को मजबूत करने के लिए Victoris नाम की नई मिड-साइज SUV भी लॉन्च की थी. अब e Vitara के साथ ब्रांड इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पहली बार कदम रख रहा है. इसकी बिक्री प्रीमियम Nexa शोरूम से होगी. कीमत 17 लाख रुपये से ऊपर रहने की उम्मीद है.
डिजाइन और इंटीरियर पर डालें नजर
e Vitara पूरी तरह नई इलेक्ट्रिक SUV है, यह Grand Vitara का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं है. इसका लुक ज्यादा रग्ड और मॉडर्न है. सामने Y-शेप वाले LED DRLs, शार्प हेडलैम्प और भारी बंपर दिए गए हैं. साइड में मोटे व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग और 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं. पीछे भी LED टेललैम्प्स और रग्ड बंपर देखने को मिलता है. अंदर बिल्कुल नया डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है, जो मारुति की किसी भी कार में अभी तक नहीं देखा गया था. केबिन दो-टोन ब्लैक और टैन रंग में है. नई टू-स्पोक स्टीयरिंग, ग्लॉस ब्लैक फिनिश, सेमी-लेदर सीट्स और डुअल-स्क्रीन सेटअप मिलता है.
फीचर्स और सेफ्टी
e Vitara में 10.25-इंच टचस्क्रीन और 10.1-इंच डिजिटल डिस्प्ले का डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा. वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, इंफिनिटी साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 10-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. सेफ्टी में 7 एयरबैग, ESC, TPMS, 360 कैमरा, पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं. कार को Euro NCAP में 4-स्टार रेटिंग मिली है. लेवल-2 ADAS फीचर्स भी होंगे जैसे एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग.
बैटरी और पावर
| बैटरी पैक | 49kWh | 61kWh |
| Number Of Electric Motors | 1 | 1 |
| पावर | 144 PS | 174 PS |
| टॉर्क | 193 Nm | 193 Nm |
| Claimed Range (WLTP) | 344 km | 426 km |
| Drivetrain | FWD* | FWD |
चार्जिंग समय
| चार्जिंग टाइप | 49kWh | 61kWh |
| 7 kW AC Home Charger (10-100 percent) | 6.5 hours | 9 hours |
| 11 kW AC Home Charger (10-100 percent) | 4.5 hours | 5.5 hours |
| DC Fast Charging (10-80 percent) | 45 minutes | 45 minutes |
कीमत और मुकाबला
e Vitara की शुरुआती कीमत करीब 17 लाख रुपये होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला इन इलेक्ट्रिक SUVs से होगा:
- Hyundai Creta Electric
- Tata Curvv EV
- Mahindra BE 6
- MG Windsor EV
नोट: यह सारी जानकारी एक्सपेक्टेड है.
ये भी पढ़ें- इन SME स्टॉक्स में कचोलिया और केडिया ने दिखाई दिलचस्पी, जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी; रिटर्न में भी आगे