Maruti e Vitara की जल्द होगी लॉन्चिंग, PM मोदी कल करेंगे फ्लैग-ऑफ; इन देशों में होगी एक्सपोर्ट
26 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘e VITARA’ को फ्लैग-ऑफ करेंगे. ये इलेक्ट्रिक वाहन यूरोप और जापान जैसे विकसित देशों में भी निर्यात किए जाएंगे. इसके साथ ही, मोदी भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन करेंगे.
Maruti e Vitara: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 26 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘e VITARA’ को फ्लैग-ऑफ करेंगे. ये इलेक्ट्रिक वाहन यूरोप और जापान जैसे विकसित देशों में भी निर्यात किए जाएंगे. इसके साथ ही, मोदी भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन करेंगे. गुजरात में टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का स्थानीय प्रोडक्शन शुरू होगा. यह प्लांट तोशिबा, डेन्सो और सुजुकी का संयुक्त उपक्रम है. इससे बैटरी का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अब भारत में ही बनाया जाएगा. यह स्वच्छ एनर्जी और स्थानीय Manufacturing को बढ़ावा देगा.
निर्यात के बनाने चाहिए नए रिकॉर्ड
PM मोदी ने शनिवार को दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में कहा कि भारत को हर क्षेत्र में निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाने चाहिए. उन्होंने बताया कि भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात बहुत बढ़ गया है. पहले साल 2014 तक, भारत 50,000 करोड़ रुपये के वाहन निर्यात करता था, लेकिन अब यह 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. भारत अब मेट्रो कोच, रेल कोच और लोकोमोटिव जैसे प्रोडक्ट भी निर्यात कर रहा है. मोदी ने एक बड़ी खबर शेयर की कि भारत अब 100 देशों में इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने जा रहा है. इसके लिए 26 अगस्त को एक बड़ा आयोजन होने वाला है.
मारुति सुजुकी ने 3.32 लाख वाहन किए निर्यात
मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. इसकी चार फैक्ट्रियों में हर साल 26 लाख वाहन बनाने की क्षमता है. कंपनी का निर्यात हिस्सा बढ़कर 3 लाख वाहनों से ज्यादा हो गया है. वित्त वर्ष 2025 में, मारुति सुजुकी ने 3.32 लाख वाहन निर्यात किए और घरेलू बाजार में 19.01 लाख वाहन बेचे. जनवरी 2025 में, कंपनी ने नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन एसयूवी ‘e Vitara’ को शोकेस किया था.
इसे भी दिखाएंगे हरी झंडी
मोदी इस प्लांट से कारों से भरी एक मालगाड़ी सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में इस प्लांट से तीन ट्रेनें चल रही हैं, जो औसतन 600 कारें प्रतिदिन ले जाती हैं. अधिकारी ने कहा, “जब इलेक्ट्रिक वाहनों का पूर्ण पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू होगा, तो रेलवे विशेष वैगनों (BCACBM, ACT1 और ACT2) के साथ रैक प्रदान करेगा, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को निर्यात के लिए ले जाएंगे. वर्तमान में, बलेनो और स्विफ्ट जैसी कारें यहां से भेजी जा रही हैं.