कार की चमक बरकरार रखनी है? तो सफाई के लिए कपड़े चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान; वरना हो सकता है नुकसान
कार की चमक बनाए रखना चाहते हैं? सफाई के लिए सही कपड़ा चुनना बेहद जरूरी है. गलत कपड़ा कार की पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है और खरोंचें पैदा कर सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, Microfiber Cloth कार क्लीनिंग के लिए सबसे बेहतर है. अगर यह उपलब्ध न हो, तो 100 फीसदी सूती कपड़े का इस्तेमाल करें.
Car cleaning tips: अपनी कार को साफ-सुथरा और चमकदार रखना हर कार मालिक की पहली प्राथमिकता होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाड़ी साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा और उसका रंग, आपकी गाड़ी की बाहरी सतह की स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सही कपड़े का चुनाव न करना कार की पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे खरोंचें आ सकती हैं और उसकी चमक फीकी पड़ सकती है.
कपड़े की गुणवत्ता है सबसे जरूरी
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि कोई भी पुराना कपड़ा कार की सफाई के लिए उपयुक्त नहीं होता. विशेषज्ञों का सुझाव है कि सफाई के लिए Microfiber Cloth सबसे उत्तम विकल्प है. यह कपड़े अत्यंत मुलायम होते हैं, जो धूल के कणों को प्रभावी ढंग से अपने अंदर समेट लेते हैं और पेंट की सतह पर खरोंच पैदा किए बिना सफाई करते हैं.
यदि किसी कारण Microfiber कपड़ा उपलब्ध न हो, तो 100 फीसदी सूती कपड़े का विकल्प चुना जा सकता है. हालांकि, यह ध्यान रखना आवश्यक है कि यह कोई पुरानी T-Shirt या तौलिया न हो, बल्कि सफाई के लिए विशेष रूप से बना कोमल सूती Duster हो. वहीं, जूट, Synthetic या खुरदरी बनावट वाले कपड़ों के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि ये कार की बॉडी पर हल्की-हल्की खरोंचें पैदा कर सकते हैं.
गाड़ी के रंग के अनुसार चुनें कपड़े का रंग
सफाई के कपड़े का रंग भी गाड़ी की सफाई की गुणवत्ता पर असर डालता है. विशेषज्ञ निम्नलिखित तरीके से चुनाव की सलाह देते हैं:
गहरे रंग की गाड़ियां (काली, गहरी नीली, गहरी लाल, हरी, भूरी आदि): ऐसी कारों की सफाई के लिए हल्के रंग के Microfiber कपड़े (जैसे पीला, सफेद, हल्का ग्रे) का इस्तेमाल करना चाहिए. इसकी वजह यह है कि गहरे रंग की बॉडी पर यदि गहरे रंग का ही कपड़ा इस्तेमाल किया जाए तो जमी हुई धूल साफ नजर नहीं आती, जिसके कारण बार-बार रगड़ने से सूक्ष्म खरोंचें आने का खतरा रहता है. हल्का कपड़ा धूल को स्पष्ट दिखाता है.
हल्के रंग की गाड़ियां (सफेद, सिल्वर, ग्रे, बेज आदि): इन कारों के लिए गहरे रंग के कपड़े (जैसे नीला, ग्रे, काला) अधिक उपयुक्त रहते हैं. गहरे कपड़े पर हल्की धूल साफ नजर आती है, जिससे आप यह जान पाते हैं कि सफाई पूरी हुई है या नहीं और सतह को बेहतर तरीके से साफ किया जा सकता है.
लाल, पीली या मध्यम श्रेणी के रंग की गाड़ियां: ऐसे वाहनों के लिए हल्का ग्रे या नीला सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है.
यह भी पढ़ें: 135 सेकंड में बुक हो गई 999 यूनिट्स! Mahindra BE6 Batman Edition का मच गया क्रेज; क्या है इसमें खास
अलग-अलग कार्यों के लिए रखें अलग कपड़े
पेशेवरों की एक और महत्वपूर्ण सलाह है कि कार की संपूर्ण सफाई के लिए केवल एक ही कपड़े पर निर्भर न रहें. उनका सुझाव है कि तीन अलग-अलग प्रकार के कपड़े अपने पास रखने चाहिए:
- सूखी धूल साफ करने के लिए एक विशेष कपड़ा: जिसका उपयोग केवल ड्राई डस्ट हटाने के लिए किया जाए.
- गीली सफाई या शैम्पू लगाने के बाद पोंछने के लिए दूसरा कपड़ा: यह नम सफाई के काम आएगा.
- पॉलिस या वैक्स लगाने के लिए तीसरा कपड़ा: इसका इस्तेमाल सिर्फ पॉलिश के लिए करें.
इस तरह अलग-अलग कपड़े इस्तेमाल करने से धूल, पानी और Wax जैसे पदार्थ आपस में नहीं मिलेंगे, जिससे कार की बॉडी पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और उसकी चमक लंबे समय तक बरकरार रहेगी.